UP चुनाव ,उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव,उतर प्रदेश गठबंधन चुनाव, समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस का गठबंधन,अखिलेश का चुनावी घोषणा-पत्र,यूपी विधानसभा चुनाव में BJP के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट,UP चुनाव कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट,UP चुनाव BSP प्रत्याशियों की लिस्ट,UP चुनाव राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशियों की लिस्ट, UP चुनाव अखिलेश यादव घोषणा-पत्र,UP चुनाव मुलायम यादव घोषणा-पत्र,शिवपाल, अमर सिंह,UP चुनाव DATE
उतर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस का महा गठबंधन UP Grand Alliance FOR SP & Congress Party
समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को मिलकर लड़ेंगे। दोनों दलों के बीच गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर दी गई हैं । गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी 298 सीटों पर और कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इसकी घोषणा की। नरेश उत्तम ने गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा ? देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा के लिए और जनता की खुशहाली के लिए सपा हमेशा से संघर्ष करती रही है। लोकतांत्रिक मूल्यों एवं समाजवादी व्यवस्था को कायम रखने के लिए ही इस गठबंधन की नींव रखी गई है।
उत्तम ने कहा, “गठबंधन के तहत तय हुआ है कि सपा 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि चुनाव के दौरान गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर ने कहा, देश की जो अवस्था है और प्रदेश में जिस तरह का माहौल है, उससे देखते हुए यह गठबंधन बनाया गया है। यह गठबंधन दो युवा नेताओं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बुनियाद पर खड़ा हुआ है।”
उन्होंने कहा, यह गठबंधन आने वाले चुनाव में भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति और बसपा की जातिवादी राजनीति को उखाड़ फेंकने का काम करेगा। यह गठबंधन विघटनकारी ताकतों को कमजोर करने का भी काम करेगा।
स.पा से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी Congress MLA Ticket Issued For UP
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन होने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। सबसे खास बात यह है कि इस सूची में जितिन प्रसाद को भी टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने 43 प्रत्याशियों की जो सूची जारी की है, उसमें ज्यादातर सीटें पहले और दूसरे चरण वाली हैं। पहले चरण में कांग्रेस के 27 प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे, जबकि दूसरे चरण में 16 उम्मीदवार चुनाव लडेंगे।कांग्रेस ने पहली सूची में जिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, उसमें मुख्य रूप से बेहट से नरेश सैनी, नकुर से इमरान मसूद, शामली से पंकज मलिक को टिकट दिया गया है।
अखिलेश का चुनावी घोषणा-पत्र जारी , नहीं पहुंचे मुलायम, शिवपाल : Akhilesh MLA Election Letter Issued for UP
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी का चुनावी घोषणा-पत्र जारी तो कर दिया, लेकिन इस मौके पर अपनों के न होने की कसक भी उनकी जुबान पर साफ तौर पर दिखाई दी। इशारों ही इशारों में बड़े ही भावुक अंदाज में अखिलेश ने कहा कि ‘सरकार बनाने के लिए बहुत त्याग करना पड़ता है।’अखिलेश ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय पर घोषणा-पत्र जारी किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा और बसपा पर जमकर हमला बोला। बसपा प्रमुख मायावती का नाम उन्होंने कहा, एक पत्थरों वाली सरकार थी। आजकल टीवी पर बहुत आ रही हैं। बताइये टीवी से पत्थर टकराएगा तो क्या होगा?
अखिलेश ने कहा, “पत्थरों वाली सरकार बन गई, तो दोबारा बड़े-बड़े हाथी लगवाए जाएंगे और कहीं उनके मन में मूर्ति बनाने की बात आ गई तो बहुत बड़ी मूर्ति भी बनवा देंगी।इसलिए सोच-समझकर वोट देने की जरूरत है। हमने अपने पिछले वादे पूरे करके दिखाए हैं और अगर फिर मौका मिला तो ये वादे भी पूरे किए जाएंगे।
यूपी चुनाव में BJP ने जारी की 155 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट : UP Election BJP MLA Ticket Issued
UP विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में भी ‘बाहरी’ लोगों को टिकट मिला है। भाजपा की तरफ से इस बार कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी व ब्रजेश पाठक भी टिकट पाने में कामयाब रहे।पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में रविवार शाम को 155 नामों की सूची जारी कर दी गई। साहिबाबाद से सुनील शर्मा और नोएडा से पंकज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
अमेठी से संजय सिंह की पत्नी गरिमा को टिकट मिला है, वहीं लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीवार बनाया गया है।
इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह को टिकट दिया गया है। कैराना सीट से सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांगिका सिंह को टिकट मिला है। छात्रों और युवाओं से किए गए वादे पूरे नहीं किए। रोजगार का कोई मौका नहीं बनाया जा सका और न ही बेरोजगारी भत्ते का वादा पूरा किया गया।
मौर्य ने कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में रही। लोगों की जमीन पर कब्जा किया गया। कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है। स्वास्थ्य सेवा बदहाल है। इस मद में तय रकम की 14 फीसदी रकम ही खर्च की जा सकी। उन्होंने कहा कि जनता अखिलेश यादव के घोषणापत्र के धोखे में आने वाली नहीं है। सपा-कांग्रेस-बसपा तीनों दल भाजपा के खिलाफ हैं।
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी होंगे सपा के नये प्रमुख प्रवक्ता :
समाजवादी पार्टी (सपा) ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी समेत 13 लोगों को पार्टी के प्रवक्ता पद पर नामित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमोदन के बाद समाजवादी पार्टी के 13 प्रवक्ताओं को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी प्रमुख प्रवक्ता होंगे। जिन प्रवक्ताओं को टी.वी. चैनलों पर सपा का पक्ष रखने के लिए नामित किया गया है, उनमें नरेश उत्तम, डॉ. मधु गुप्ता, अरविंद सिंह, सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया, जगदेव यादव, राजीव राय, जूही सिंह, उदयवीर सिंह, नावेद सिद्दीकी, संजीव मिश्र, पंखुड़ी पाठक एवं आशीष यादव का नाम शामिल है।
कांग्रेस पार्टी की लाचारी ने की सपा की साइकिल सवारी
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ कांग्रेस के गठजोड़ के फैसले पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू ने रविवार को कहा कि कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि वह उप्र में अखिलेश यादव की साइकिल की सवारी कर रही है। हाल के दिनों में कांग्रेस नेताओं के पलायन का उल्लेख करते हुए नायडू ने पार्टी डूबता जहाज भी करार दिया।कांग्रेस इतनी कमजोर है कि आपने देखा होगा कि वे अखिलेश की साइकिल के पीछे बैठने को भी तैयार हैं।
समाजवादी पार्टी ने अमर सिंह को छुट्टा सांड बनाया
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने रविवार को कहा कि ‘पार्टी से निकाष्सन के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुझे छुट्टा सांड बना दिया है, जहां हरा दिखेगा वहीं मुंह मारूंगा।लंदन से लौटे अमर सिंह ने कहा, “हम तो वनवास भेजे गए लोग हैं, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने मुझे, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।उन्होंने कहा, मैं मुलायम सिंह यादव का सम्मान करता रहूंगा, क्योंकि वो मेरे मित्र हैं। वह जब तक लड़े, मैंने उनका साथ दिया। अब वह अपने बेटे से परास्त हो गए तो इसमें मैं क्या करूं।सिंह ने कहा, पार्टी और मुलायम परिवार में उठे बवंडर का ठीकरा मुझ पर फोड़ा गया।लेकिन मैं उप्र की जनता से पूछना चाहता हूं कि बाप-बेटे की लड़ाई में मैं कहां हूं।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैंने अखिलेश की प्रशंसा की है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनसे अपना निष्कासन वापस लेने का आवेदन कर रहा हूं।
मायावती ने सपा के घोषणापत्र को दिया नौटंकी करार :
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा विधानसभा आमचुनाव के लिए रविवार को जारी ‘घोषणा-पत्र’ को मात्र औपचारिकता निभाने वाला ‘प्रचार नाटकबाजी’ करार दिया है। मायावती ने कहा है कि अपनी गलत जातिवादी नीतियों, कार्यक्रमों और कार्यकलापों से प्रदेश को पिछले पांच वर्षो तक लगातार अराजक, आपराधिक, सांप्रदायिक दंगे व तनाव व भ्रष्टाचार का जंगलराज देकर अपने पिछले घोषणा-पत्र को जिस प्रकार से मजाक बनाया है, उससे इन्हें दोबारा घोषणा-पत्र जारी करके नए वायदे करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है फिर भी जनता को धोखा देने के लिए ऐसा दुस्साहस किया गया है, यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने घोषित किए 18 और उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 से लिए राष्ट्रीय लोकदल ने रविवार को अपने पार्टी प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की ओर से जारी तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम है।रविवार को जारी सूची में देवबंद विधानसभा सीट से भूपेश्वर त्यागी, बुढ़ाना से योगराज, मुरादाबाद ग्रामीण से कुमरानुल हक और कुंदरकी विधानसभा सीट से मो. नबी लंबरदार को रालोद ने उम्मीदवार बनाया है।
इसी प्रकार स्वार विधानसभा सीट से नवीन कुमार गुप्ता, विलासपुर से संपोष शर्मा, रामपुर से आसिम खां और धनौरा विधानसभा सीट से कपिल चंद्रा को उम्मीदवार घोषित किया है।इसके अलावा अमरोहा से समील खान, सरधना सीट से वकील चैधरी, मेरठ कैंट से संजीव धामा, मेरठ दक्षिण से पप्पू गुर्जर और साहिबाबाद विधानसभा सीट से शमशाद चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।इसके साथ ही डिबाई विस सीट से सत्यवीर यादव, खुर्जा से मनोज गौतम, मथुरा वृंदावन से अशोक अग्रवाल, एक्मादपुर से नरेंद्र बघेल और आगरा कैंट से स्वदेश कुमार सुमल (वीरू) को रालोद ने उम्मीदवार घोषित किया है।