Happy Valentine day Rose Day 2017 ‘HD’ Wallpapers
कुछ सोंचू तो तेरा ख्याल आ जाता हैं
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता हैं
कब तक छुपाऊ दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता हैं
आशिको के महबूब के पैरों की धुल हूँ
हाँ मैं एक गुलाब का फूल हूँ
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल
काँटों से बच के जरा कहीं हो न जाओ घायल
नजर को कभी नजर की खबर ना लगे ,
जिन्दगी में कोई अच्छा इस कदर ना लगे ,
आपको देखा हे हमने सिर्फ उस नजर से के ,
जिस नजर से आपको नजर ना लगे
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा ,
तू जिन्दगी का एक अहम् हिस्सा हैं मेरा ..
मेरी मोहब्बत तुझसे ,सिर्फ लफ्जों की नहीं ,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा …..