हम यहां हिंदी में शिक्षक दिवस पर यानि 5 सितंबर की कविताएं यह शिक्षक दिवस आपके शिक्षकों के प्रति आपका सम्मान व्यक्त करने के लिए आपका आभार व्यक्त करने का एक शानदार अवसर है। अपने शिक्षकों के प्रति अपना प्यार और कृत्य व्यक्त करने का सबसेबढ़िया तरीका कविताओं के माध्यम से है,कविताएं किसी विशेष व्यक्ति को दिल की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सही साधन हैं। चाहे छोटे या लम्बे, उचित कविताओं वाले उपकरणों के साथ लिखी एक कविता, सबसे अच्छा वर्णन कर सकती है कि एक ‘मन में क्या है इस खंड में हमने छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षा दिवस कविता, हिंदी वर्णों में लघु प्रेरणादायक शिक्षक दिवस कविताएं, बच्चों के लिए लघु शिक्षक दिवस कविताएं, प्रसिद्ध शिक्षक दिवस कविता और कई अन्य शामिल किए हैं।
Teachers day Bhashana in hindi शिक्षक दिवस पर भाषण
आदरणीय प्रधानाचार्य जी, आदरणीय गुरुजन गन मेरे प्यारे सहपाठियों आज हम सभी यहाँ सबसे सम्मानीय समारोह शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं। यह दिन पूरे भारत में विद्यार्थियों के लिए सबसे सम्मानपूर्ण अवसर या दिन है, जब वो अपने शिक्षिकों को उनके द्वारा प्रदान किए गए ज्ञान के रास्ते के लिये, उन्हें आभार प्रकट करते हैं। यह आज्ञाकारी छात्रों के द्वारा अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इसलिए, प्यारे साथियों, अपने अध्यापकों को तहे दिल से सम्मान देने के लिए इस उत्सव को मनाने में शामिल हो जाओ। उन्हें समाज की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है क्योंकि वे हमारें चरित्र के निर्माण, भविष्य को आकार देने में और देश का आदर्श नागरिक बनने में हमारी मदद करते हैं।
शिक्षक दिवस पूरे भारत में हर साल 5 सितम्बर को मनाया जथा है |और शिक्षकों को हमारी शिक्षा के साथ ही समाज और देश की रक्षा के लिए बहुमूल्य योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाने के पीछे बहुत बड़ा कारण है। 5 सितम्बर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है। वह महान व्यक्ति थे और शिक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित थे। वह एक विद्वान राजनयिक भारत के उप-राष्ट्रपित भारत के राष्ट्रपति और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक जाने जाते हैं। 1962 में उनके राष्ट्रपति के रुप में चुनाव के बाद विद्यार्थियों ने उनके जन्मदिन 5 सितम्बर को मनाने की प्रार्थना की। और तब से 5 सितम्बर पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है।
टीचर डे पर फनी जोक्स मेसेज हिंदी में
टीचर :- कल सूरज पर भसान दूंगी सबको जरुर आना है |
भोलू : – टीचर मै नहीं आ सकता ,माँ इतना दूर नहीं जाने देगी
टीचर :- अपनी माँ के हस्ताक्षर दिखाओ
विद्यर्थी की नोट बुक पर यह लिखा था @@@
टीचर :- यह क्या है क्या यह तुम्हारी माँ का नाम है
विद्यर्थी : जलेबी बाई
टीचर : भोलू कल अनुपस्तिथ क्यों थे
रामू : टीचर कल गिर गया था और लग गयी थी
टीचर : कहा गिरे थे और कहा लगी
रामू : बेड पे गिरा और आँख लग गई
टीचर : एक मोमबती जलाने के लिए 1 काठी लगे तो 20 मोमबती जलाने के लिए कितनी लगेगी
विद्यर्थी : एक ही लगेगी
टीचर :केसे
विद्यर्थी : एक को जला कर बाकि सब को उस मोमबती से जलना पड़ेगा
Poems on Teachers Day in Hindi शिक्षक दिवस पर कविता
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।
Short Poems on Teachers Day in Hindi टीचर्स डे पर लघु कविता हिंदी में
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे,
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे
दीप जले या अँगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे,
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे,
Teachers Day Poems in Hindi टीचर्स डे कविता हिंदी में
वो कौन सा है पद जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।
वो कौन सा है पद जो करता है देशों का निर्माण ।
वो कौन सा है पद जो बनाता है इंसान को इंसान ।
वो कौन सा है पद जिसे करते है सभी प्रणाम ।
वो कौन सा है पद जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।
वो कौन सा है पद जो कराये सही दिशा की पहचान ।
गुरू है इस पद का नाम मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।
Shikshak Diwas Kavita in Hindi शिक्षक दिवस कविता हिंदी में
हम स्कूल रोज हैं जाते.
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते.
दिल बच्चों का कोरा कागज,
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते.
जाति-धर्म पर लड़े न कोई,
करना सबसे प्रेम सिखाते.
हमें सफलता कैसे पानी,
कैसे चढ़ना शिखर बताते.
सच तो ये है स्कूलों में,
अच्छा इक इंसान बनाते.
Teachers Day Best Wishes Quotes In Hindi
शिक्षक देश का दीपक है
शिक्षक केवल एक व्यक्ति
जो वास्तविक तरीके से समाज की सेवा करते हैं
देश के सभी शिक्षकों को सलाम।
अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं
Teachers Day Sms In Hindi
शिक्षक दिवस साल मै आता है
शिक्षक का सम्मान दिखता
पांच सितम्बर सबको भाता
जीवन को नोंव दिशा दिखता
टीचर्स डे स्पेशल मेसेज
वक़्त और टीचर में थोडा सा फर्क होता है |
टीचर सिखा कर इम्तहान लेता है |
और वक़्त इम्तहान लेकर सिखाता है |
Teachers Day Shayari In Hindi टीचर्स डे शायरी हिंदी में
हमारा मार्गदर्शक बनने हमें प्रेरित करने औरहमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं हे शिक्षक आपका धन्यवाद.