Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

सच्चा प्यार कभी – Beautiful Love Thoughts in Hindi

$
0
0

सच्चा प्यार कभी – Beautiful Love Thoughts in Hindi

Beautiful Love Thoughts in Hindi

सच्चा प्यार कभी - Beautiful Love Thoughts in Hindi

  • प्यार एक अबूझ पहेली

– हर किसी के नसीब में सच्चा प्यार नहीं होता
और हर कोई सच्चे प्यार के लायक नहीं होता…….
कभी-कभी मोहब्बत खुद चलकर आती है हमारे पास
और कभी सब कुछ होता है हमारे पास, बस प्यार नहीं होता……


प्यार के बारे में ज्यादातर लोगों ने सुना होता है, प्यार की चाहत हर किसी के दिल में होती है. Love stories लोगों को आकर्षित करती है, सच्चे प्यार को अपनी आँखों से बहुत कम लोगों ने देखा होता है. और कुछ गिनती के लोगों ने सच्चे प्यार को पाया होता है.
प्रेमी साथ छोड़ देते हैं, लेकिन प्यार कभी साथ नहीं छोड़ता है.
सच्चा प्यार और कुछ करे न करे, लेकिन यह आपको प्यार पाने के काबिल बना देता है.
जिन लोगों को जिंदगी में प्यार नहीं मिलता है, वो बुरी तरह टूट जाते हैं.


  • सच्चे प्यार के दो हीं अंजाम हो सकते हैं :

1. संग-संग जीना 2. संग-संग मरना.
-हम सभी किसी न किसी को प्यार करते हैं, भले हीं वह व्यक्ति अच्छा हो या बुरा.
प्यार बस कुछ खुशनसीब लोगों को मिलती है.

-जो बुरे से बुरे हालात में भी आपका साथ न छोड़े, वही आपका सच्चा प्रेमी हो सकता है.

-मोहब्बत जादू की तरह होती है, जो अचानक से आपकी पूरी दुनिया बदल देती है.
इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता है, कि आपका प्रेमी किसी और का जीवनसाथी बन जाए.

-किसी बेवफा के लिए न तो आत्महत्या करनी चाहिए और न तो उसके लिए आंसू बहाने चाहिए.

-सच्चा प्रेमी पूरी दुनिया को झुका सकता है, भले हीं उसके प्रेमी ने भी उसका साथ छोड़ दिया हो.

-आजकल लोग टाइमपास करने के लिए प्यार करते हैं.

-किसी अयोग्य व्यक्ति को प्यार करने की हमें महँगी कीमत चुकानी पड़ती है.


  • Love Sad Thought & Sayari in Hindi

-जब से तू मेरी जिंदगी से दूर हो गई
रातों-रात तेरी बेवफाई मशहूर हो गई.
उसकी पथराई आँखों ने बयाँ कर दी, उसके दिल की दास्ताँ
कि कभी उसने भी चाहा होगा, किसी बेवफा को सिद्दत से.

-जब से उसे मुझसे मोहब्बत हुई, वो जमाने से पर्दा करने लगी है
थोड़ी और निखर गई है वो, अब बस वो मेरे लिए सजने-संवरने लगी है.

-तुझसे बिछड़कर जाना, कि मौत से भी कुछ बुरा होता है

-न कसमें बड़ी होती है, न प्यार बड़ा होता है
जो अपने वादे निभाए, बस वो यार बड़ा होता है.

-तेरी बेवफाई ने कुछ यूँ असर किया है मुझ पर
अब न हँस पाता हूँ मैं, न रो पाता हूँ मैं
न तो प्यार की राह में रुक पाता हूँ मैं
न प्यार में आगे बढ़ पाता हूँ मैं………

-ख्वाब मेरी आँखों में बसाकर प्यार के
बन हमसफर… वो संग हो चली किसी और के.
सबकुछ पाया था मैंने तेरे प्यार में
जाते-जाते तू अपनी हर सौगात ले गई,
मेरी हस्ती को मिटाकर, बेशुमार दर्द दे गई.
जिंदगी में अब तुझसे मिलने की ख्वाहिश न रही
बातें तो बहुत सी करनी है तुझसे, पर अब तू मेरी न रही.
कभी-कभी प्यार में अपने हाथों, अपनी हस्ती मिटानी पड़ती है
कभी-कभी अपने हाथों से, दिल की बस्ती जलानी पड़ती है.
इश्क ने हमें नाकाम कर दिया
सारे जहाँ में हमें बदनाम कर दिया
क्या खूब इसने मेरा अंजाम कर दिया.
खत्म हुआ वह दौर सुहाना, गुजर गया मोहब्बत का जमाना
अब तो बस यादें है उसकी, यादों में हीं है, उसका फसाना.
जख्मों के निशाँ बाकी हैं मेरे वजूद में |
माना तू अब मेरा नहीं, पर तेरा प्यार अब भी बाकी है मेरे वजूद में.
मेरी नजरों का धोखा था, जो मैंने तुमसे प्यार किया
एक बेवफा के वफा पर ऐतबार किया
एक पत्थर के फूल बनने का इंतजार किया.
मेरी हर उम्मीद को तुमने तोड़ा है
हर वक्त मुझे अकेला छोड़ा है
तुम्हें तो मुझसे प्यार था हीं नहीं कभी
तभी तो मुझे हर राह पर तन्हा छोड़ा है.||


 

rk

Popular Topic On Rkalert

New Very Funny Shayari Non Veg Jokes in Hindi Mess... New Very Funny Shayari Non Veg Jokes in Hindi Message Status लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूर...
Love Shots Teaser Video Download For Nimrat Kaur T... Love Shots Teaser Video Download For Nimrat Kaur Tahir Raj A NEW SHORT FILM RELEASING EVERY T...
30 Success Life Motivational quotes in hindi 30 Success Life Motivational quotes in hindi 30 Success Life Motivational quotes in hindi In...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles