आज बॉलीवुड विनोद खन्ना के निधन के बाद देशभर में शोक पसरा है। सभी ने अपने-अपने तरीके से इंटरव्यू के या सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है।
एस.एस. राजमौली की शानदार फिल्म ‘बाहुबली 2’ के प्रीमियर की आज भव्य तैयारी थी, जो कि अब कैंसल कर दिया गया है। वजह है हमारे चहेते ऐक्टर विनोद खन्ना की मौत। जी हां, यह जानकारी खुद करण जौहर ने सोशल साइट पर शेयर की है।
करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। लेकिन अहम बात ये है कि दुनियाभर में जिस फिल्म का लोगों को इंतजार है करण ने उसके प्रेमीयर का शो कैंसल होने की भी बात भी कही है।
करण ने ट्वीट करके बताया कि विनोद खन्ना के निधन के कारण फिल्म बाहुबली 2 का प्रेमीयर शो कैंसल किया जा रहा है।
बाहुबली 2′ का ग्रैंड प्रीमियर हुआ कैंसल, करण जौहर ने किया ट्वीट
As a mark of respect to our beloved Vinod Khanna the entire team of Baahubali has decided to cancel the premiere tonight…
करण जौहर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘हमारे चहेते ऐक्टर विनोद खन्ना के सम्मान में बाहुबली की पूरी टीम ने प्रीमियर को कैंसल करने का फैसला लिया है।’
Karan Johar expressed regret for the demise of Vinod khana, canceled show of Bahubali 2 Grand premiere
करण जौहर, एस.ए. राजामौली और बाहुबली की पूरी टीम की ओर से यह बयान आया है, ‘हमें हमारे चहेते ऐक्टर विनोद खन्ना को खो देने का काफी दुख है। यह निधन से हम सब गहरे सदमे में हैं। हमारे प्रिय दिवंगत ऐक्टर के सम्मान में ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ का प्रीमियर कैंसल किया जा रहा है।’
आप को बता दें कि आज रात ‘बाहुबली 2’ का ग्रैंड प्रीमियर होना था, जिसके लिए खास लोगों को शानदार इन्विटेशन कार्ड भेजा जा चुका था। इस फिल्म के प्रीमियर का इन्विटेशन धर्मा प्रॉडक्शन के हेड करण जौहर की ओर से भेजा गया था। इन्विटेशन कार्ड को लेकर पिछले दिनों खबरें सुर्खियां बनीं, क्योंकि यह बेहद खूबसूरत था। यह इन्विटेशन कार्ड एक हार्ड बाउंड केस में था, जिसमें अलग-अलग लेयर्स थे। इसके भीतर प्रीमियर की एक सुनहरे रंग की खूबसूरत टिकट था, जिस पर फिल्म के टाइटल के ऊपर ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ लिखा हुआ था।