पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर सीजफायर का किया उल्लंघन || कश्मीर में लगे ‘पाकिस्तान हाय-हाय’ के नारे, भारतीय जवानों से बर्बरता पर फूटा गुस्सा
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सोमवार आज सुबह करीब 8:30 बजे जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा, एलओसी पर देश की सुरक्षा करते समय भारतीय बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल के जवानो पर पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी गोलीबारी की जिसमे दो भारतीय सैनिको के सिर काट कर ले गये और तीन जवान घायल हो गये | बारूदी सुरग की सुचना पर सेना व bsf के दस जवान ” नो मेन्स लैंड ” पहुंचे तभी पाक सेना ने मोर्टार व रोकेट लांचर की सहायता से गोलाबारी शुरू कर दी जिसमे हमारे दो जवान शहीद हो गये| इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रहमंत्री राजनाथ को ठोस कदम उठाने चाहिए |
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , भारतीय सेना के जवानों पर गोलीबारी सुबह 8:30 बजे शुरू हुई जो जिसमें पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में हुई थी |हमले में एक हेड कांस्टेबल और जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गए । शहीद होने वाला एक जवान बीएसएफ का, जबकि दूसरा आर्मी का है
पाक पर बरसे जेटली, कहा- सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
कश्मीर घाटी में हुए हमले में पाकिस्तानी सैनिको ने भारतीय सैनिको के साथ जो बर्बरतापूर्ण कृत्य किया है लेकिन रक्षा मंत्री ने कहा कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निंदनीय एवं अमानुषिक व्यवहार है। इस प्रकार के हमले युद्ध में भी नहीं होते।