Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Kattappa Bahubali Joke in Hindi कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस पर टॉप 10 जोक्स और फनी फोटो

$
0
0

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? bahubali Funny jokes

जब से बाहुबली फिल्म आई है तब से एक ही जोक्स चल रहा है कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? इस लिए हमने आपको और मजाक के मुंड के लिए कुछ इस प्रकार जबाब है |

  • क्युकी बाहुबली के पास व्यापम घोटाले के सबूत थे।
  • बाहुबली ने कटप्पा से पूछ लिया था ‘की मेलोडी इतनी चॉकलेटी क्यों है?’
  • योगराज:- बाहुबली को कटप्पा ने नहीं धोनी ने मारा है, मैंने अपनी आँखों से देखा है।
  • क्युकी बाहुबली ने अपने महल में सौचालय नहीं बनवाया था।
  • क्युकी बाहुबली ने कटप्पा के मोबाइल को OLX में बेच दिया था, उसने उसी का बदला लिया।
  • बाहुबली लगातार कटप्पा को candy crush की request भेजता था।
  • क्युकी बाहुबली से बार बार मांगने पर भी वो कटप्पा को livon hair gain ला के नहीं दे रहा था।
  • क्युकी बाहुबली ने कटप्पा से कहा था ‘Engineering कर लो बहुत स्कोप है।’
  • बाहुबली बचपन में पहले बैटिंग कर के भाग गया था।
  • बाहुबली ने कटप्पा के लोटे में छेन्द कर दिया था, अब बताओ आपातकाल में भी ऐसा मजाक कोई करता है क्या।

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>