Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Mothers Day SMS एसएमएस Images Best wishes विशेस Shayari शायरी in Hindi

$
0
0

Mother Quotes in Hindi

कहते है की पहला प्यार
कभी भुलाया नही जाता!
फिर पता नही लोग क्यूँ अपने
माँ-बाप
का प्यार भूल जाते है||

|| Happy Mother’s Day ||

Mother status for WhatsApp

माँ की बात जान ले जो,
आँखों से पढ़ ले जो,
दर्द हो चाहे ख़ुशी,
आँसू की पेचन करले जो,
वो हस्ती जो बेपन्ना प्यार करे,
माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए |

|| Happy Mother’s Day ||

Mothers Day Shayari in Hindi

माँ बाप की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
मगर खुद रोएगी आप को हँसा देगी,
कभी भूल कर भी माँ को न रुलाना,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी..

|| Happy Mother’s Day ||

Mother’s day message in hindi

फूल में जिस तरह
खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह
मेरी माँ अच्छी लगती है…
भगवान सलामत और खुश रखे
मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे
ये दुआ अच्छी लगती है…!!

|| Happy Mother’s Day ||


मैंने माँ की हतेली पर एक काला तिल और कहा की माँ
यह दौलत का तिल है..?
माँ ने अपने दोनों हाथों मैं मेरा चेहरा थामा और कहा..
“हाँ बेटा देखो मेरे दोनों हाथों मैं कितनी दौलत है..!!

|| Happy Mother’s Day ||

Mothers day wishes quotes in hindi

1. माँ की ममता कौन भुलाये कौन भुला सकता है वो प्यार किस तरह बताऊ कैसे जी रहे है हम तू तो बैठी परदेश में गले तुझे कैसे लगाऊँ लेकिन भेज रहा है प्यार इस एस मेस में तेरा बेटा मेरी प्यारी माँ

2.लोग कहते है दुःख बुरा होता है जब आता है तो रुलाता है मगर हम कहते है की दुःख अच्छा होता है जब भी आता है तो कुछ ना कुछ सीखा जाता है1

3.आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन पर कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो

4. माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा

5. अपने बच्चों को मुस्कुराता देख मुस्कुराती है माँ दर्द हो मुझे कोई तो अश्क़ आँखों से बरसाती है माँ

6 .माँ तो माँ होती है बच्चों में इसकी जान होती है चार दीवारी मकान को घर बना कर सजाती है माँ

7. थाम कर ऊँगली मेरी मुझ को हर कदम पर चलना सिखाया आज भी गिरता हु कहीं तो सबसे पहले उठाती है माँ


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>