Only 5 Most Study Tips in Hindi – पढ़ाई करने के टिप्स
A Level Exam Studey Tips In Hindi
- पढ़ाई और परीक्षा के टिप्स in Hindi
The Most Importent 5 Exam Study Tips in Hindi
1. अगर आपको परीक्षा में अच्छे Marks लाने हैं तो आपको पढ़ाई के लिए एक Time Table बनना होगा और उसे Strictly Follow करना होगा.|और आपको ये Routine, Exam के समय नहीं बनाना चाहिए. बल्कि पहले हीं बना लेना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए.और अगर आप Class पहले या दूसरे स्थान पर आते हैं तो अपने Percentage बढ़ाने के लिए आपको गहन अध्ययन की जरुरत होगी.|
2.आपको अच्छे Writers की किताबें पढ़नी चाहिए. जिसमें विश्वसनीय तथ्य दिए हुए हों.
आपको अपना एक अच्छा सा Notes तैयार करना चाहिए. ताकि परीक्षा के समय आप महत्वपूर्ण तथ्यों को आसानी से एक नजर में देख सकें. पूरी किताब पलटने की जरुरत न पड़े.|
3. आपने जो भी पढ़ा है उसे बार-बार लिख कर दोहराते रहें.|हर दिन पढ़ने के अलावा मनोरंजन के लिए भी पर्याप्त समय दें.|याद रखें जितनी भी देर पढ़ें एकाग्रता से पढ़ें. क्योंकि एकाग्रता के बिना ज्यादा सफलता नहीं पाई जा सकती है.|
परीक्षा के नाम से न डरें.
4. परीक्षा पर्याप्त नींद लें. पर्याप्त नींद लिए बिना आप कोई भी काम अच्छे से नहीं कर सकते हैं. खास तौर पर पढ़ाई के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है.परीक्षा Hall में हमेशा समय से पहले पहुंचें. ताकि आप समय से परीक्षा लिखना शुरू कर सकें.
5. परीक्षा में पहले उन प्रश्नों को बनाएँ जिन्हें आप अच्छे से जानते हैं. Hard Questions को बाद में बनाएँ.परीक्षा से पहले ऐसी Gossip न करें, जिससे आपको अनावश्यक रूप से तनाव हो जाए.क्योंकि आप विधार्थी हैं इसलिए आपको विद्यार्थी की तरह हीं संयमित जीवन व्यतीत करना चाहिए. तभी आप एक सफल विधार्थी बन सकते हैं और जीवन में सफलता पा सकते हैं.
See More Down Click Here