Hindi Comedy End Tv Show – भाभी जी घर पर हैं के मंच पर ब्रेट ली ने सीखी हिंदी
Hindi Favorite Comedy Tv Show “Bhabhiji Ghar par Hain” in Learn Hindi to Austrelia Cricketer Breatly Opertunity.
ब्रेट ली को लोकप्रिय भारतीय कॉमेडी धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर हिंदी सीखने का मौका मिला।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को लोकप्रिय भारतीय कॉमेडी धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर हिंदी सीखने का मौका मिला।
Breatly आगामी फिल्म ‘अनइंडियन’ के प्रचार के लिए शो के सेट पर पहुंचे।
Breatly ने कहा, दोनों भाभियां सौम्या और शुभांगी प्रतिभाशाली कलाकार हैं और दोनों मेरी पसंदीदा हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उनसे हिंदी सीखने को मिली। मैंने पूरी टीम के साथ अद्भुत समय बिताया।
भाभी जी घर पर हैं का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है। इसमें आशिफ शेख, शुभांगी अत्रे, सौम्या टंडन और रोहिताश गौड़ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली अब फेमस इंडियन टेलीविजन सीरीयल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में नजर आएंगे.
दरअसल ब्रेट ली अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अनइंडियन के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ब्रेट ली अंगूरी भाभी का फेमस डायलोग सही पकड़े हैं बोलते नजर आ सकते हैं.
सीरीयल में अनीता का किरदार निभा रहीं सौम्या टंडन ने कहा, ली दुनिया में सबसे अधिक प्रशंसनीय क्रिकेटरों में से एक हैं.
अनुपम शर्मा द्वारा निर्देशित ब्रेट ली की फिल्म अनइंडियन इंडिया में 19 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें तनिष्ठा चटर्जी और निकोलस ब्राउन जैसे सितारे भी हैं.
भाभी जी घर पर हैं में गंजे होंगे आसिफ
अभिनेता आसिफ शेख टेलीविजन शो भाभी जी घर पर हैं में गंजे नजर आएंगे. हालांकि, इस लुक के लिए उन्होंने अपने बाल नहीं कटाए हैं. यह सब मेकअप का कमाल है. अभिनेता का कहना है कि यह दिखने में काफी मजेदार लगेगा, लेकिन इसे संभाले रखना बहुत मुश्किल है.
अपने बयान में आसिफ ने कहा, इस लुक को संभाले रखना पिछले एपिसोडों की तुलना में काफी मुश्किल है. इसके कारण कभी-कभी सांस लेने में भी परेशानी होती है. आसिफ का कहना है इस लुक के लिए तैयार होने में उन्हें काफी समय लगता है. हालांकि, उन्हें आशा है कि दर्शकों को उन्हें इस रूप में देखने पर काफी आनंद आएगा.
भाभी जी घर पर है में विभूति को छेड़ेंगी भाभीजी
लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक भाभी जी घर पर है में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ‘छिछोरी’ भाभी बनने के लिए उत्साहित हैं। इस कड़ी में अंगूरी भाभी अपने सह-कलाकर विभूति नाराण मिश्रा (आसिफ शेख) को छेड़ते हुए नजर आएंगी।
शुभांगी अत्रे ने कहा धारावाहिक भाभी जी घर पर है के लिए यह हैरान कर देने वाली बात होगी। अंगूरी, विभूति को छेड़ते हुए दिखाई देंगी, लेकिन विभूति उनसे पीछा छुड़ाते नजर आएंगे। मैं आगामी एपिसोड में आसिफ को छेडूंगी और यह बहुत मजेदार होगा।