The President will address the nation on the eve of Independence Day
President Pranab Mukherjee yesterday, on the eve of the 70th Independence Day will address the nation. His speech at 1900 hrs the entire national network of radio and television will be broadcast on the channel will telecast it. The speech will be in English. The Hindi version will be broadcast later. After a television speech on television in English and Hindi and regional languages Regional Center will broadcast it. AIR affiliated regional networks in regional languages, translation will be broadcast from 2000 hrs.
राष्ट्रपति कल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी कल 70वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उनका संबोधन 1900 बजे से आकाशवाणी के समूचे राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा और दूरदर्शन के सभी चैनल उसे टेलिकास्ट करेंगे। यह संबोधन अंग्रेजी में होगा। उसके बाद उसका हिंदी संस्करण प्रसारित किया जाएगा। दूरदर्शन पर अंग्रेजी और हिंदी में संबोधन के बाद दूरदर्शन के क्षेत्रीय केंद्र क्षेत्रीय भाषाओं में इसे प्रसारित करेंगे। आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद सम्बद्ध क्षेत्रीय नेटवर्कों द्वारा 2000 बजे से प्रसारित किया जाएगा।