Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मेसेज सायरी

$
0
0

स्वतंत्रता दिवस पर वतन परस्ती मेसेज सायरी

Swatantrata Diwas shayari

स्वतंत्रता दिवस मेसेज सायरी कविता

कुछ नशा तिरंगे के आन का
कुछ नशा मातृभूमि की शान का
हर जगह लहराए ये तिरन्गा
नसा ये हिन्दुस्थान की शान का हैं ||

मै भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हू
यहाँ की चांदनी मिटटी का गुननगान करता हु
मुझे चिंता नही हैं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हु ||

मुक्मबल है इबादत, मै वतन ईमान रखता हु
वतन की खातिर जान हथेली पर रखता हु
क्यों पढ़ते हो नक्शा मेरी आखो में पाकिस्तान का
मुसलमान हु मै सच्चा, दिल में हिन्दोस्तान रखता हु ||

इतनी सी बात हवाओं को बताके रखना
रौशनी होगी चिराग को जलाए रखना
खून देकर तिरंगे की हिफाजत की हैं हमने
इस तिरंगे को हमेशा दिल में बचाए रखना ||

15 अगस्त वतन परस्ती मेसेज सायरी

खूब बहती है प्रेम की धारा बहने दो
मत फैलाओ भारत में दंगा रहने दो
भगवे हरे रंग में न बाटो हमको
हमारी छत पे एक तिरंगा रहने दो ||

दुनियाभर में मिलते हैं, आशिक कई
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता
सोने के कफन में लिपटे मेरे शासक कई
मगर तिरंगे से खूबसूरती का कफन नही होता ||

विकसित होता राष्ट्र हमारा
रंग लाती हर कुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते
हम सारे हिन्दोस्तानी है ||

स्वतंत्रता दिवस मेसेज सायरी

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा ||

मैं इसका हनुमान हु
ये मेरा राम हैं
छाती चिर के देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्थान हैं ||

आओ देश का खूब मान करे
उन शहीदों की शहादत याद करे
एक बार फिर से वतन की कमान
हम हिंदुस्थानी अपने हाथ रखे
आओ स्वतन्त्रता दिवस का मान करे ||

दिल हमारा एक हैं एक हैं हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान
जान लुटा देगे वतन पे हो जाएगे कुर्बान
इसलिए हम कहते हैं मेरा हिन्दुस्थान महान ||

वतन परस्ती शहीदों पर मेसेज सायरी

चड़ गये जो हंसकर सूली
खाई जिन्होने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गये देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं
स्वतंत्रता दिवस की बधाई ||

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है ||

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है जान एक है हमारी
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी ||

इशक तो करता हैं हर कोइ
महबूबा पर मरता हैं हर कोइ
कभी वतन को महबूबा बनाके देखो
तुज पे मरेगा हर कोई ||

15 अगस्त वतन परस्ती मेसेज सायरी

अनेकता में एकता और
विविधता में समानता
यही हमारी शान हैं
इसलियें तो मेरा भारत महान हैं ||

जिसका ताज हिमालय हैं
जहा बहती गंगा हैं
जहा अनेकता में एकता हैं
सत्यमेव जयते जहा का नारा हैं
जहा मजहब बसेरा हैं
वो वतन हिन्द हमारा हैं ||

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसा ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारा एक हैं एक हैं हमारी जान
हिंदोस्ता हमारा हैं हम हैं इसकी शान ||

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा ||

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे ||


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>