Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Raksabandhana Festival on Brother And Sister Message And Sairie in Hindi

$
0
0

रक्षाबन्धन त्यौहार पर भाई बहिन के मुबारक जोक्स मेसेज और सायरी

raksha-bandhan-shayari-sms-hindi

रक्षाबन्धन पर भाई बहिन पर मेसेज और सायरी

यह लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है

वो बचपन की शरारते वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना
वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें

याद आता है
अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में
भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर दीदी, यही है
भाई-बहन के प्यार का तराना

फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन

रक्षाबन्धन त्यौहार पर भाई बहिन के मुबारक जोक्स

अगर रक्षा बंधन पर लड़की किसी को भी भाई बना सकती है
तो फिर करवा चौथ पर पति क्यों नहीं बनाती
सभी इस Message को आग की तरह फैला दो हमे इंसाफ चाहिए

अगर कोई अंजान लड़की आपको कोई गिफ्ट दे तो कृपया उसे ना ले
उसमे राखी हो सकती है आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है

राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो
पहले रुपये हज़ार दो

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है

राखी पर भाई बहिन पर SMS

उसका हुसन गया कलेजा चीर
नयनों से छूटा एक तीर
वो मुस्कराई नज़दीक आई और
बोली राखी बन्धवाले मेरे वीर

आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं टाइम ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है

हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है
हर लड़की को आपकी आरज़ू है
दोस्त ये आपका कमाल नहीं
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है

राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बँधा एक धागे में भाई-बहन का अटूट प्यार है
राखी की सभी को शुभ कामनायें


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>