Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Karwa Chauth 2017 Shayari Messages Wishes Quotes in Hindi

$
0
0

हेलो दोस्तों हम आप को करवा चौथ के बारे में बताने जा रहे है की अपने पति की लम्बी आयु और परिवार में सुख सम्पदा के लिए करवा चौथ का व्रत हर महिला ( स्त्री ) रखती है इस साल 8 अक्टूबर को यह चौथ का व्रत है हम आप के लिए मेसेज और सायरी लेके आएँ है जो अपने सगे सम्बन्धियों व् रिश्तेदारों को करवा चतुर्थी की बधाई मेसेज भेज सके whatsapp और facebook या कोंई भी सोशल मिडिया के द्वारा भेज सकते है

Karwa Chauth 2017

करवा चौथ शायरी 2017 पति पत्नी के लिए प्यार भरी

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई

सात जन्म का साथ मिले
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले
न हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो

 

दिल अपने में प्यार आप
हमारे लिए हमेशा बनाए रखना
जिन्दगी के हर कदम पर आप
अपना साथ यू ही बनाए रखना

चाँद आएगा सनम
बस तुम्हारा इन्तजार है
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के
और दिल बेकरार है आप के लिए

मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है
लेकिन हम तुम्हरी आश में

करवा चौथ 2017 विशेस SMS फनी शायरी

तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खुबसूरत अहसास की तरह

सुबह की तैयारी सरगी के साथ
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ में

आज का दिन बड़ा ख़ास है
आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है
आप नही बस आपका अहसास है

जब तक ना देखे चेहरा आप का
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

आज फिर आया है मौसम प्यार का
न जाने कब दीदार होगा चाँद का
पिया मिलन की रात ऐसी आई
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का

Karwa Chauth Wishes Messages 2017

पुरे दिन है आज उपवास हमारा
पति आए जल्दी यही आस
ना तोड़ना हमारी ये आस
क्युकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना
हमारा उपवास

आज मुजे आपका खास इंतजार है
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है

पति आये जल्दी यही है आस
ना तोडना हमारी ये आस
क्योंकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना हमारा उपहास

आज सजी हूँ दुल्हन सी मै
कब तुम आओगे पिया
अपने हाँथो से पानी पिलाके आप
कब गले लगाओगे पिया
करवा चौथ की हार्दिक बधाई

माथे की बिदिया चमकती रहे
हाथों में चडीया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>