India vs West Indies Cricket Match Live Score
India vs West Indies Cricket Match Live Score
एंटीगा में भारत वेस्टइंडीज़ के बीच पहला टेस्ट मैच, भारत की धीमी लेकिन सतर्क शुरूआत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगा में पहला टेस्ट खेला जा रहा है भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत पांच बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ उतरा है जबकि वेस्टइंडीज ने रोस्टन चेज को पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया है।
भारतीय टेस्ट टीम की कोशिश मेजबानों के खिलाफ अपनी टेस्ट जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए लगातार तीसरी टेस्ट श्रृंखला जीतने की होगी।कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में भारतीय टीम पहली बार खेल रही है। कप्तान विराट कोहली की टीम कैरेबियाई सरजमीं पर जीत की हैट्रिक बनाना चाहेगी।
इससे पहले 2007 में राहुल द्रविड़ और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने यहां टेस्ट श्रृंखला जीती थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले साल श्रीलंका को 2-1 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था। इस बार हालांकि चुनौती उतनी आसान नहीं है।
टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत: मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, डेरेन ब्रावो, मलरेन सैमुअल्स, जेरमाइन ब्लैकवुड, रोस्टन चेज, शेन डोरिच, कालरेस ब्रेथवेट, जैसन होल्डर, देवेंद्र बिशू और शेनोन गैब्रियल।