Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Rio Olympic Game 2016 – एथलेटिक्स में ललिता बाबर ने रचा इतिहास

$
0
0

Rio 2016 : एथलेटिक्स में ललिता बाबर ने पीटी ऊषा जैसा रचा इतिहास

Rio Olympic Game 2016 - एथलेटिक्स में ललिता बाबर ने  रचा इतिहास

Rio Olympic Game – एथलेटिक्स में ललिता बाबर अच्छी खबर दी है और रियो में भारतीय पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है

रियो 2016 ओलंपिक में भारतीय दल को मिल रही लगातार नाकामियों के बीच एथलेटिक्स से लंबी दूरी की धाविका ललिता शिवाजी बाबर ने अच्छी खबर दी है और रियो में भारतीय पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

Rio Olympic Medal Detail :

ललिता ने शनिवार को 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां वह पदक के लिए सोमवार को ट्रैक पर उतरेंगी. इसके साथ ही ललिता 32 साल बाद ओलंपिक खेलों के एथलेटिक्स के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बन गईं. ललिता से पहले 1984 में उड़नपरी के नाम से मशहूर पी. टी. ऊषा महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थीं.
ललिता ने 9 मिनट 19.76 सेकेंड का समय निकालते हुए हीट-2 में चौथा स्थान हासिल किया. ललिता फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली 15 धाविकाओं में सातवें स्थान पर रहीं, जबकि कुल 52 प्रतिभागियों में सुधा 30वां स्थान हासिल कर सकीं.

तंजानिया की धावक हबीबा गरीबी से मात्र 1 सेकेंड पीछे रह गईं ललिता |

इससे पहले, हीट-2 में चौथे स्थान पर रहीं ललिता, तंजानिया की धावक हबीबा गरीबी से मात्र 1 सेकेंड पीछे रह गई थीं और सीधे-सीधे फाइनल में प्रवेश करने से चूक गई थीं, लेकिन सभी हीट संपन्न होने के बाद क्वालिफाई करने वाले कुल खिलाड़ियों में स्थान बनाने में कामयाब रहीं.
हालांकि, स्पर्धा में शामिल एक अन्य भारतीय धावक सुधा सिंह क्वालिफिकेशन दौर से ही बाहर हो गईं. हीट-3 में सुधा 9 मिनट 43.29 सेकेंड समय के साथ नौवें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं.

20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में चीन ने स्वर्ण जीता |

इससे पहले भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह हुई पुरुषों की 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में भारत के मनीष सिंह ने 74 प्रतिभागियों के बीच 13वां स्थान हासिल किया. मनीष ने यह रेस 1.21.21 घंटे में पूरा किया.
इस स्पर्धा में चीनी धावकों का बोलबाला रहा. चीन के झेंग वांग ने 1.19.14 घंटे के साथ स्वर्ण जीता जबकि चीन के ही जेलिन चाई ने 1.19.26 घंटे के साथ रजत हासिल किया. आस्ट्रेलिया के डेन बर्ड स्मिथ ने 1.19.37 घंटे के साथ कांस्य पर कब्जा जमाया. भारत के दो अन्य एथलीट गणपति कृष्णन और गुरमीत सिंह रेस पूरी नहीं कर सके. वे अयोग्य करार दिए गए.
Rio Olympic 100 मीटर फर्राटा दौड़ में सातवें स्थान पर रहीं भारतीय एथलीट दुती |

शनिवार की सुबह ही हुए महिलाओं के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में भारत की निगाहें दुती चंद पर टिकी हुई थीं, लेकिन वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाईं और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं. वह इस स्पर्धा के हीट में आठ धावकों के बीच सातवें स्थान पर रहीं. दुती ने 11.69 सेकेंड में रेस पूरी की.
दुती ने कहा था कि अगर वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहीं तो उनके लिए यह बहुत बड़ी सफलता होगी, लेकिन वह हीट में सम्मानजक स्थान भी नहीं हासिल कर सकीं.

Rio में अंकित शर्मा का सफर |
लम्बी कूद स्पर्धा में एकमात्र भारतीय प्रतिभागी अंकित शर्मा का सफर भी बेहद निराशाजनक अंदाज में पहले ही दौर से समाप्त हो गया. वह दो नाकाम प्रयासों के बाद अयोग्य करार दिए गए. अंकित ने मुख्य ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित क्वालीफाईंग के ग्रुप-बी में तीन में सो दो प्रयासों पर गलत छलांग लगाई. इसके बाद वह मुकाबले से हट गए.
पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा से भी निराशाजनक खबर आई. भारत के मोहम्मद अनस याहिया ने क्वालिफाइंग हीट-7 में छठा स्थान हासिल किया. प्रत्येक हीट से तीन खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. अनस ने यह रेस 45.95 सेकेंड में पूरी की, उनका श्रेष्ठ समय भी नहीं है.
शनिवार को देर शाम शुरू हुए रियो ओलंपिक खेलों के आठवें दिन के स्पर्धाओं में भारतीय महिला धावक निर्मला 400 मीटर स्पर्धा के पहले दौर में हारकर बाहर गईं. निर्मला हीट-1 में शामिल सात खिलाड़ियों में छठे स्थान पर रहीं. निर्मला ने दूरी तय करने में 53.03 सेकेंड का समय लिया.

Popular Topic On Rkalert

Rio Olympic 2016 Manoj Kumar Ready to Boxing Get G... Rio Olympic 2016 Manoj Kumar Ready to Boxing Get Gold Medal Rio olympic  में भारत को मेडल दिलाने ...
सानिया ने स्ट्रीकोवा संग बनाई नई जोड़ी मार्टिना से... सानिया ने स्ट्रीकोवा संग बनाई नई जोड़ी मार्टिना से तोड़ी साझेदारी सानिया ने स्ट्रीकोवा संग बन...
Sania Mirza And Martina Hingis Enter Tennis Quarte... Sania Mirza And Martina Hingis Enter Tennis Quarters Final  Sania Mirza And Martina Hingis Enter ...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>