Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

happy new year 2018 Shayari,loves,sms,jokes,wishes in hindi

$
0
0

supper 25 happy new year 2018 shayari,loves,sms,jokes,wishes in hindi

दोस्तो , परिवार व प्रियजन आदि के लिए हिंदी में हैप्पी न्यू ईयर शायरी का नया संग्रह ढूंढिए । नये साल हिंदी शायरी 2018 मधुर स्वाद के साथ एक विशाल संग्रह से एकत्र किया गया है। यदि आप हिंदी फ़ॉन्ट में सर्वश्रेष्ठ नए साल 2018 की शायरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई सूची से उन्हें कॉपी कर सकते हैं। हेपि न्यू ईयर शायरी 2018 में जो भी आपको पसंद है उसे कॉपी करें और इसे अपने प्रेमी, प्रेमिका, समकक्ष, पति, पत्नी, दोस्तो आदि को भेजें। यहां नए साल के हिंदी शायरी संग्रह को पकड़ो .

New Year 2018 Shayari in Hindi

ये फूल ये खुशबू ये बहार
तुमको मिले ये सब उपहार
आसमा के चाँद और सितारे
इन सब से तुम करो सृंगार
तुम खुश रहों आबाद रहों..
खुशियों का हो ऐसी फुहार
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार
happy new year 2018

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एस .सम. एस. ,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

मुबारक हो तुम्हे नव वर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
HAPPY NEW YEAR 2018

कबीर जी ने कहा था
कल करे सों आज कर
आज करे सों अब
नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब
नव वर्ष 2018 की शुभकामनायें

एक – सुंदरता
एक – ताजगी
एक – सपना
एक – सच्चाई
एक – कल्पना
एक – अहसास
एक – आस्था
एक – विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत
नव वर्ष 2018 की हार्दिक शुभकामनायें

दिन ब दिन तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से खत्म हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे सुंदर ओर फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष 2018 हार्दिक बधाई

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
हैप्पी न्यू इयर 2018

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिरागो को जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2017 का
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना
happy new year 2018

आरंभ का अंत हो जाना नया साल है
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है
उदय होते हुए सूरज का ढल जाना नया साल है
खिल के फूल का डाल से उतार जाना नया साल है
दे के जन्म मा का आँचल ममता से भर जाना नया साल है
एक दर्द भूल कर सुख को पहचान जाना नया साल है
हेप्पी न्यु इयर 2018

हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिले जो
आपका दिल चाहता है
नव वर्ष 2018 की हार्दिक बधाई

आप से मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल कह रहा है
दिल को बताया तो आँखे रो पड़ी
उन्हे चुप कर दिया तो, साँसे बोल पड़ी
क 2018 My Dear

नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका ये चाहने वाला
happy new year 2018 my dear

जनवरी गयी, फ़रवरी गयी
गये सारे त्योहार
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतज़ार
मंगलमय हो आपके लिए 2018 का ये नया साल

लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जाएगा
कुछ ही पल मे नया साल आ जाएगा
आज ही हेप्पी न्यु इयर आपको कह दूँ
वरना कल बाज़ी कोई और मार जाएगा

नया साल आप के जीवन मे
सारे दुखो को मार दे
सारे सुखो को जन्म दे
और आप को उन्नत कर दे
happy new year 2018

नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की
चलो मिल कर बाते करे खुशियां अपने आँगन की
सबको मुबारक हो नव वर्ष नयी किरण जीवन की
चलो बनाए ज़िंदगी को जोश उमंग से भरे पलो की
सबके पूरे हो सपने, ऊंचाइयां मिले जीवन की
चलो दोस्तो मिल बैठे कर बाँट ले सुख दुख अपने किस्मत की

सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए साल कि मंगलकामना देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे
happy new year 2018

2017 तो अब कुछ ही पलो मे गुजर जाएगा
यकीन हे हमे नया साल खुशिया ही लाएगा
करिए तोहफे कबूल आप भी न्यू ईयर का
वरना मोका ये फिर एक साल बाद ही आएगा
happy new year 2018

खुशी के आसू रुकने ना देना
गम के आसू बहने ना देना
यह ज़िंदगी ना जाने कब रुक जाएगी
मगर ये प्यारी सी Relationship कभी टूटने ना देना

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
हैप्पी न्यू इयर 2018

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एस.सम.एस.
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष 2018 की हार्दिक शुभकामनायें

Funny New Year Shayari 2018

अगर पप्पू पास हो सकता है
मुन्नी बदनाम हो सकती है
शीला जवान हो सकती है
सात खून माफ़ हो सकते हैं
तारिक पर तारिक पड़ सकती है
आनार कली डिस्को जा सकती है
तो फिर मैं 3 दिन पहले मुबारकबाद नहीं दे सकता क्या?
नया साल एडवांस में मुबारक हो

ईश्वर करे ये साल आप को रास आए
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आए
अगली साल 2019 तक आप न रहें कुँवारे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आए

ख्वाहिश है हमारी आप
दुनिया में हमेशा आगे
बढ़ो इतना आगे बढ़ो कि
सबसे कहो कि बाबा छुट्टा
नहीं आप भी आगे बढ़ो


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>