26 जनवरी वह दिन है जिस दिन हमारे देश का सविंधान लागू हुआ था | भारत देश का सविंधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था जिससे गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट 1935 को हटा दिया था | भारत का संविधान 26 नवम्बर, 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था, और एक स्वतंत्र गणराज्य बनने की दिशा में देश के संक्रमण को पूरा करने के लिए लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया था | आज हम आपको बताने जा रहे हैं सभी भारतीय इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे है| इस दिन काफी सारे लोग Republic day पर स्कूल में स्पीच बोलते है और Republic Day Shayari, मेसेज Download करके उसको सोशल मीडिया पर शेयर करते है.
26 जनवरी 2018 शायरी , मेसेज in Hindi
गाँधी स्वप्ना जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,,
आज फिर से याद करे वो मेहनत,
जो की थी वीरो ने,, और भारत गणतंत्र बना.
” हॅपी रिपब्लिक डे 2018 ”
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के…
Happy Republic Day
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम सब बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
हैप्पी गणतन्त्र दिवस 2018
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम,,
Happy Gantantra Diwas…
26 जनवरी 2018 पर Whatsapp शायरी
आओ झुक कर सलाम करे, उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…..
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,
चलो फिर से आज वो नजारा याद करले,,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद करले
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद करले
मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
Happy Republic Day
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ |
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ, ||
मैं इसका हनुमान है
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है
‘ जय जय भारत ‘
Best Republic Day 2018 Shayari
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागो को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
जय हिन्द, जय भारत ,,
भूख, गरीबी, लाचारी को
इस धरती से आज मिटायें
भारत के भारतवासी को
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
” गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ”
ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है
मेरी जान तिंरगा है…
जय हिन्द, वन्दे मातरम्
इंडियन होने पर करिए गर्व
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ
घर घर पर तिरंगा लहराओ
जय हिन्द जय भारत.
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
‘ Happy Republic Day ‘
गणतन्त्र दिवस पर दिल को छु लेने वाली शायरी
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में नफरत है निकालो इसे,,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब का वतन है बचालो इसे,,
जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्
ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं
‘ गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई’
संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
” जय हिन्द, जय भारत ”
ना ज़ुबान से,
ना निगाहों से,
ना दिमाग़ से,
ना रंगो से,
ना ग्रीटिंग से,
ना गिफ्ट से,
आपको *जशने आज़ादी मुबारक* सिधे दिल से
Happy Republic Day 2018
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन..
आई लव माइ इंडिया..
Happy Republic Day in advance
Desh Bakthi Shayari 2018
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ,,
बहा देंगे लहू का एक एक कतरा
आए माँ तेरे लिए
देश है हमारा सबसे अछा
है नही कोई और तुम्हारे लिए
मेरा भारत महान
हॅपी रिपब्लिक डे 2018
दाग गुलामी का धोया है जान लूटा कर,
दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर…
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए,,
दिल एक है एक जान है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं.,
” हॅपी रिपब्लिक डे 2018 ”
झंडा लहराना है,
वन्दे मातरम् के गीत गाना है,
सुन कर देश को ललकारना है,,
आओ मिलकर अब स्वप्न देखा जो साकार करना है
–<@ हॅपी रिपब्लिक डे 2018 @>–