Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

असम प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में निकली अध्यापक भर्ती 2016

$
0
0

असम प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में निकली अध्यापक भर्ती 2016

Directorate of Elementary Education Assam Recruitment 2016

teacher 1

असम प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में निकली अध्यापक भर्ती 2016

Directorate of Elementary Education Assam Recruitment 2016
असम प्रारंभिक शिक्षा अध्यापक भर्ती 2016 ! Directorate of Elementary Education Assam (DEE Assam) प्राथमिक शिक्षा निदेशालय असम के द्वारा अध्यापक (Teachers) की 11278 रिक्त पदों की भर्तियो के आवेदन पत्र जारी किए गये है | जो DEE Assam प्राथमिक शिक्षा निदेशालय असम के अध्यापक पद हेतु आवेदन करना चाहते है| वे आवेदक दिनांक 30 सितंबर 2016 से पहले विभाग की अधिकारिक वेबसाइट में दिए गये “ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है| आवेदन कर रहे सभी उम्मीदवार आयु सीमा, वेतन और शिक्षा सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट rkalert.com में दिए गये “महत्वपूर्ण अधिसूचना” बटन पर क्लिक करके ध्यान से पढ़ें |

संगठन का नाम : Directorate of Elementary Education Assam (असम प्राथमिक शिक्षा निदेशालय)

                  असम प्रारंभिक शिक्षा अध्यापक भर्ती के लिय पात्रता और योग्ता Eligibility

उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए –

क्रम संख्या पद का नाम कुल पद
1 सहायक शिक्षक 2945 पद
2 विज्ञान शिक्षक 413 पद
3 हिंदी शिक्षक 1590 पद
4 अरबी शिक्षक 196 पद

सहायक शिक्षक – 

क्रम संख्या पद का नाम कुल पद
1 सहायक शिक्षक 6134 रिक्त पद

आयु सीमा (Elementary Education Assam Result 2016) :-

आयु सीमा 18 से 43 वर्ष

उम्मीदवारों की आयु दिनांक – 01-01-2016 के आधार पर 18 से 43 वर्ष के बीच होना चाहिए | आयु सीमा पर छूट नियमानुसार लागू होगी |

शैक्षिक योग्यता :-
सभी इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से इसके समकक्ष योग्यता में 12 वीं के साथ एल.पी. TET और डिप्लोमा में प्राथमिक शिक्षा डी एड या बी एड, स्नातक डिग्री पूरी होनी चाहिए |

आवेदन शुल्क (Teachers Jobs assam):-
सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क है – 200 / -रूपये और अन्य सभी उम्मीदवारों (एसटी / एससी / पीएच) के लिए आवेदन शुल्क – 150 / – रूपये है |

आवेदन कैसे करें (Apply Online):-

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय असम के आवेदन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध है | उम्मीदवार अध्यापक (Teachers) पद हेतु आवेदन करने के लिए दिनांक – 30-09-2016 (30 सितंबर 2016) पहले ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं| आवेदन रजिस्टर करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें|

महत्वपूर्ण तिथि :-

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 30 सितंबर 2016

असम प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट 

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>