Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

चंदन का तिलक लगाने से खुलता है भाग्य, होते हैं ये अद्भूद फायदे…

$
0
0

माथे पर तिलक लगाने से खुलता है भाग्य, होते हैं ये 5 फायदे

भारतीय संस्कृति में तिलक लगाने की परंपरा अति प्राचीन है. कई सालों से लोग इस परंपरा को निभाते हुए आ रहे हैं. किसी के माथे पर तिलक लगा देखकर मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर तिलक लगाने से फायदा क्या है?  क्या आप जनाते हैं तिलक लगाने के पीछे कोई अंधविश्वास नहीं है बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक कारण छिपा हुआ है. आइए जानते हैं आखिर क्या है वो कारण ?

चंदन का तिलक लगाने से खुलता है भाग्य, होते हैं ये अद्भूद फायदे.

1. तिलक लगाने के पीछे आध्यात्मिक महत्व है

मनोविज्ञान की दृष्टि से भी तिलक लगाना उपयोगी माना गया है. माथा चेहरे का केंद्रीय भाग होता है इसलिए मध्य में तिलक लगाया जाता है. तिलक लगाने से मन को शांति मिलती है. माथे पर तिलक लगाने के पीछे मनोवैज्ञानिक कराण यह है कि, इससे व्यक्त‍ि के आत्मविश्वास और आत्मबल में भरपूर इजाफा होता है.
चंदन का तिलक लगाने से खुलता है भाग्य, होते हैं ये अद्भूद फायदे.
2.मानसिक बीमारियों से बचाता है

माथे के बीच पर जब भी आप तिलक लगाते हैंं उससे लोग शांति व सुकून अनुभव करते हैं. यह कई तरह की मानसिक बीमारियों से भी हमें बचाता है. साथ ही तिलक लगाने से मानसिक उत्तेजना पर भी आप काफी हद तक नियंत्रण कर सकते हैं.

3. सिरदर्द की समस्या में कमी आती है

अगर आप हर दिन चंदन का तिलक अपने माथे पर लगाते हैं तो दिमाग में सेराटोनिन और बीटा एंडोर्फिन का स्राव संतुलित तरीके से होता है, जिससे उदासी दूर होती है और मन में उत्साह जगता है. यह उत्साह मनुष्य को अच्छे कामों में लगाता है. साथ ही इससे तनाव कम होता है और सिरदर्द की समस्या में कमी आती है.

चंदन का तिलक लगाने से खुलता है भाग्य, होते हैं ये अद्भूद फायदे.

4.पापों का नाश होता है

धार्मिक मान्यता के अनुसार, चंदन का तिलक लगाने से मनुष्य के पापों का नाश होता है. लोग कई तरह के संकट से बच जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, तिलक लगाने से ग्रह शांत रहते हैंं. अगर आप हल्दी से तिलक करते हैं तो आपकी त्वचा शुद्ध होगी क्योंकि हल्दी में एंटी बैक्ट्र‍ियल तत्व होते हैं जो रोगों से मुक्त करता है.

चंदन का तिलक लगाने से खुलता है भाग्य, होते हैं ये अद्भूद फायदे.

5.घर में सुख-शांति रहती है.

माना जाता है कि चंदन का तिलक लगाने वाले घर में अन्न-धन पर्याप्त मात्रा में रहते हैं और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है. साथ ही इससे शांति भी मिलती है. वैसे लोग तिलक को विजय के रूप में भी देखते हैं

Popular Topic On Rkalert

Google Live Hangout in Hindi on Google Analytics Google Live Hangout in Hindi on Google Analytics गूगल लाइव हैंग आउट सत्र -3   गूगल...
General Knowledge Indian History Hindi And English... General Knowledge Indian History Hindi And English 2016 Quiz General Knowledge Indian History Hin...
Google Live Hangout in Hindi For Google Adwords Google Live Hangout in Hindi For Google Adwords गूगल ने एडवर्ड के लिए लाइव हैंग आउट सुविधा शुरू क...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>