फटे हाथों की देखभाल करने के 5 आसान उपाय
हाथों के सोंदर्य का महत्व चेहरे के सोंदर्य की तरह ही होता है, अधिकतर हॉउस वाईफ समय के अभाव कारण अपने हाथ पैर की तरफ तो थोडा भी ध्यान नहीं देती है. जबकि हाथ भी शरीर के महत्वपूर्ण अंग होते है. प्रकृति का प्रभाव सबसे अधिक हाथों पर ही पड़ता है. चाहे सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात सभी मौसम का प्रभाव हाथों पड़ना स्पष्ट होता है. हाथों का ध्यान न सखने पर ये रूखे, खुरदरे और हो सकते हैजो की शरीर के सोंदर्य को फीका कर सकते है. आइये जानते है कैसे करें जो की शरीरके सोंदर्य को फीका कर सकते है. आइये जानते है कैसे करें
1. दिनचर्या के समस्त कार्यों को समाप्त करने के बाद हाथों की अच्छी प्रकार से सफाई कर लेनी चाहिए. सब्जी काटने आदि से हाथों में धब्बे पड़ सकते है, इन्हें साफ़ करने के लिए थोडा सिरका मलकर हाथ को पानी से धों लें.
हल्के गुनगुने ओलिव आयल से हाथों की अच्छी तरह मालिश करके उन्हें साबुन के पानी में कुछ देर डुबोकर रखे. और जब हाथ की त्वचा साफ हो जाये तो पानी से अच्छीतरह धों लें.
2. 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दूध की ताज़ा मलाई, और 1 चम्मच नींबू का रस मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये.इसे अपने हाथों पर अच्छी तरह मलिए.जब यह सूखने लगे तब हाथों से रगड़ कर बत्तियां करते हुए उतार लीजिये.इसके बाद अपने हाथों को ठन्डे पानी से धो कर थोडा सा जैतून का तेल लगा लीजिये.
आपके हाथ बेहद कोमल, मुलायम, और सुन्दर हो जायेंगे.
3. यदि काम करते समय हथेलियां खुरदरी पड़ गई हो तो हाथों पर नींबू को मलें. इसी पाकर कोहनियों के लिए भी नींबू का प्रयोग करें. रात को सोने से पूर्व हाथों पर क्रीम लगाये, यदि घर में इसे बनाना हो तो ग्लिसरीन, गुलाब जल और चन्दन के चूरे से तैयार किया जा सकता है.
4 .यदि आपके हाथ और अंगुलियाँ छोटी और पतली है तो ज्यादा बड़े नाख़ून न रखे.
5.तीन चम्मच जैतून के तेल में 2 चम्मच चीनी मिलाइए. इस तेल से अपने हाथों की मालिश कीजिये और 15 मिनट के लिए इसे लगा रहने दीजिये. उसके बाद गुनगुने पानी से अपने हाथ धो लीजिये इससे आपके हाथ सुंदर और मुलायम हो जायगे. चार चम्मच गुलाबजल, 3 चम्मच ग्लिसरीन और मध्यम आकार के 2 नींबू का रस इसे एक बोतल में भरकर सूखी और ठंडी जगह रखिये.जब भी आप बाहर जाएँ तो इससे हाथों पर मालिश करके जाएँ. रोजाना रात को सोते समय भी हाथों पर इससे हल्की मालिश करके सोयें.सर्दियों के मौसम में तो यह उपाय हाथों की देखभाल के लिए विशेष लाभप्रद है.हर किसी को कोमल, मुलायम और सुन्दर हाथ पसंद होते हैं. लेकिन आपके शरीर में आपके हाथ ही सबसे ज्यादा बाहरी वातावरण, पानी, तरह-तरह के रसायनों, साबुन आदि के लगातार संपर्क में आते रहते हैं. इसके चलते आपके हाथ खुरदुरे हो जाते हैं, और इनकी सुन्दरता ख़त्म होने लगती है. सर्दियों में तो यह समस्या और भी अधिक रहती है.
ऊपर बताये गये उपायों से नियमित रूप देखभाल करेगे तो आपके हाथ कोमल और सुन्दर दिखने लगेंगे.
स्वस्थ शरीर रखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
चेहरे की झाइयाँ दूर करने के घरेलू उपाय