SSC Combined Higher Secondary Level Recruitment Exam Syllabus in Hindi 2016 for 5134 Postal Assistants/ Sorting Assistants, LDC, DEO, Court Clerk Jobs
SSC CHSL Exam Syllabus in Hindi 2016
Staff Selection Commission (SSC) is conducting a Combined Higher Secondary Level 10+2 Examination 2016. Applicants who are interested should check the SSC 10+2 Syllabus and exam pattern 2016-17 PDF from the official site at www.ssc.nic.in. Candidates should also know the SSC 10+2 Syllabus because preparation of those topics which are not in syllabus is just waste of time. Read the below article to know more details about SSC 10+2 Exam Pattern Syllabus 2016.
SSC 10+2 Syllabus Details
- Name of the Organaization :Staff Selection Commission (SSC)
- Exam Name : Combined Higher Secondary Level 10+2
- Category : SSC CHSL Syllabus 2016 – 17 /Exam Pattern
- Number Of Post: 5134
- Name of the Posts : LDC, DEO, Posting Assistant/Sorting Assistant and Court Clerk Post
- Last date of Online Application :07 November 2016
- Dates of examination Tier-1 : 07January & 05 February 2017
- Date of Examination Tier-II : 9th April 2017
SSC 10+2 Exam pattern Details 2016
Number of sections : 4
Total Marks: 200 Marks
Total time: 1:15 minutes
1. English (50 marks)
2. Quantitative (50 marks)
3. General Intelligence (50 marks)
4. General knowledge (50 marks)
Section wise SSC 10+2 Exam Syllabus in Hindi 2016
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर(10 + 2) परीक्षा का पाठ्यक्रम विवरण हिंदी में नीचे दिया जा रहा है| कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा तीन चरणों में होगी – Tier 1, Tier 2 और Tier 3” में होगी |
Tier 1 की परीक्षा का सिलेबस हिंदी में
टियर 1 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा है. यह एक ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा है. जिसका सिलेबस निम्नलिखित है|इस सिलेबस को आप हिंदी व English दोनों में देख सकते है|
-
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) SSC 10+2 Syllabus
सामान्य ज्ञान के 25 प्रश्न होगे जो 50 नंबर के होगे इसके अंतर्गत verbal और non-verbal दोनों प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा।
अर्थ सादृश्य (Semantic Analogy)
प्रतीकात्मक संचालन (Symbolic operations)
प्रतीकात्मक / सांख्यिक सादृश्य, रुझान, वेन आरेख, (Symbolic/ Numerical analogy, trends, Venn diagram)
सादृश्य (Analogy)
उन्मुखता (space )
सिमेंटिक वर्गीकरण (Semantic classification)
प्रतीकात्मक / सांख्यिक वर्गीकरण, ड्राइंग निष्कर्ष (Symbolic/ Numeric classification, drawing conclusions)
वर्गीकरण, छिद्रित छेद / पैटर्न मोड़ना और खोलना (Classification, punched hole/ Open the inflection patterns )
सिमेंटिक शृंखला (Semantic series)
संख्या शृंखला (Number Series)
एंबेडेड आंकड़े (Embedded figures)
शृंखला, आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान, भावनात्मक बोध (Series, critical thinking, problem solving, emotional perception)
शब्द निर्माण, सामाजिक बोध, कोडिंग और डि-कोडिंग (Word building, social perception, coding and de-coding)
संख्यात्मक संचालन (Numerical operations)
-
English language (अंग्रेजी भाषा ) SSC 10+2 Syllabus
सामान्य ज्ञान के 25 प्रश्न होगे जो 50 नंबर के होगे
Finding fault (गलती ढूँढना)
Fill the spaces (रिक्त स्थान भरना)
Synonyms/ Synonyms (पर्यायवाची/समानार्थक)
spelling
Spelling mistake removal (वर्तनी में गलती निकालना)
Idioms and phrases (मुहावरे और वाक्यांश)
The word replacement (शब्द प्रतिस्थापन)
Improving sentences (वाक्य में सुधार)
Change the direct and indirect statements to each other (प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कथन को आपस में बदलना)
Lay back and forth fragments of sentences(वाक्य के अंशों को आगे-पीछे करना)
Overhaul of sentences in a paragraph (अनुच्छेद में वाक्यों की फेरबदल)
paragraph kamprihenshan ( अनुच्छेद का कॉम्प्रिहेंशन)
-
General Awareness (सामान्य जागरूकता) SSC 10+2 Syllabus
सामान्य जागरूकता के 25 प्रश्न होगे जो 50 नंबर के होगे परीक्षा में भारत और इसके पडोसी देशों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे, विशेषकर उनके इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान के संबंध में प्रश्न पूछे जायेगे |
इतिहास (History)
संस्कृति (Culture)
भूगोल (Geography)
आर्थिक परिदृश्य (Economic Scene)
सामान्य नीति (General policy)
वैज्ञानिक अनुसंधान (scientific research )
-
Quantitative Aptitude (संख्यात्मक ज्ञान) SSC 10+2 Syllabus
- Number System (संख्या प्रणाली)
Percentages, Ratio and Proportion, Square roots, Averages, Interest (Simple and Compound), Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Mixture and Alligation, Time and distance, Time and work
- Algebra (बीजगणित )
School algebra,Primary surds, Linear graph of the sources(स्कूल बीजगणित और प्राथमिक surds (केवल सरल समस्याएँ) तथा रैखिक सूत्रों के ग्राफ)
- Geometry (रेखागणित )
Primary geometric figures,Triangle, Congruence and similarity of triangles,Circle and then chords ,Tiryak line,Circles chords,(प्राथमिक ज्यामितीय आँकड़ों व तथ्य , त्रिभुज और इसके विविध केन्द्र, त्रिकोणों की अनुरूपता और समानता, वृत्त और उसके chords, तिर्यक् रेखा, दो या दो से अधिक वृत्तों के chords से संलग्न कोण.
- Mensuration (क्षेत्रमिति )
Triangle, polygons,Circle, ,right circle Cone, right circles, right triparshva, parivlay, eyeball, hemisphere, rectangular ,Regular square pyramid and right film or base.त्रिभुज, quadrilaterals, नियमित बहुभुज, वृत्त, सही त्रिपार्श्व, सही वृत्त शंकु, सही वृत्त परिवलय, गोलक, गोलार्द्ध, आयताकार , नियमित सही पिरामिड एवं त्रिकोणात्मक अथवा वर्गाकार आधार।
- Trigonometry (त्रिकोणमिति)
Trigonometry, trigonometric ratios, complementary angles, height and distance( त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊंचाई और दूरी )
-
SSC 10 +2 Tier 2 की परीक्षा का सिलेबस
SSC 10+2 Syllabus 2016 का टियर 2 पेपर 100 नम्बरों (descriptive paper )होगा . इस पेपर की समयावधि 1 घंटे की होगी. इस पेपर में परीक्षार्थियों के लेखन कौशल का मूल्यांकन करना. इस पेपर में परीक्षार्थी को 200-250 शब्दों का एक लेख एवं 150-200 शब्दों का पत्र अथवा आवेदन लिखने को कहा जाएगा. टियर 2 के लिए निर्धारित न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 33% है. Tier 2 में लाये गए नंबर मेरिट तैयार करने के समय जोड़े जायेंगे. इस पेपर को या तो हिंदी अथवा इंग्लिश में लिखना होगा. यदि कोई परीक्षार्थी यह पेपर अंग्रेजी और हिंदी मिलाकर लिखता है तो उसकी कॉपी नहीं जाँची जायेगी.
-
SSC 10 +2 Tier 3 की परीक्षा का सिलेबस
पहले की तरह इस परीक्षा का Tier 3 कौशल टाइपिंग जाँच से ही सम्बन्धित होगा. यह दोनों qualifying प्रकृति के होंगे. स्मरण रहे कि मेरिट में मात्र Tier 1 और Tier 2 के ही नंबर जोड़े जायेंगे.
एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट
एसएससी 10 +2 के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे