Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

दीपावली पर शायरी और चुटकले हिंदी में

$
0
0

हैप्पी दीपावली पर शायरी और चुटकले हिंदी में Funny Jokes in Hindi or Latest SMS

हेलो दोस्तों इस दिवाली पर हम आपके लिए लेके आ रहें है कुछ खास दिवाली चुटकले एस.एम.एस.,शायरी ,फनी जोक्स जो आपको अपने दोस्तों को भेज कर उन्हें बधाई दे सकते है |

rkalert.com की तरफ से आप सभी को दीपावली की घणी-घणी राम -राम 


दीपावली पर शायरी हिंदी में Festival SMS in Hindi

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो
वैभव अपार खुशियो के दीपो से
सज्जित हो
सारा संसार आंगन आये बिराजे
लक्ष्मी करे
विश्व सत्कार मन आंगन मे भर
दे उजाला दीपो का त्योहार

“हैप्पी दीपावली”


दिवाली पर फनी सायारी हिंदी में Funny Sayari on Diwali in Hindi

अँधेरा हुवा हे देर रात के साथ,
नयी सुबह आई हे दिवाली लेके साथ,
अब आँखे खोल दो और देखो मैसेज आये
हे,
और दिवाली की सुभकामना साथ
लाया हे.
“हैप्पी दिवाली”


शुभ दीपावली पर हिंदी में एस.एम.एस Shubh Deepawali SMS in Hindi

झिलमिलाते
दीपों की
रोशनी से
प्रकाशित
ये दीपावली
आपके
घर में
सुख समृद्धि और
आशीर्वाद ले
कर आए
शुभ दीपावली


दीपावली पर रोशनी संबधित सायरी हिंदी में ,Diwali sayari in Hindi  Related on Lights

रौशनी की रात आई है, खुशियों की
सौगात लाई है
देखो आज ज़मीन पर यूँ, सितारों की
बारात आई है

“Happy Deepawali”|1

रौशनी की रात आई है, खुशियों की
सौगात लाई है
देखो आज ज़मीन पर यूँ, सितारों की
बारात आई है|2


Pyar Bhari Sayari on Diwali in Hindi  दिवाली पर प्यार भरी सायरी हिंदी में |

दीपक की रौशनी, पटाखों की
आवाज, सूरज की किरणे, खुशियों की
बोछार, चन्दन की खुशबु, अपनों का
प्यार,मुबारक हो आप को दीवाली
का त्यौहार “Happy Deepawali”


Happy Dipwali SMS शुभ कमाना संदेश हिंदी में

इस दिवाली में
यही
कामना है कि
सफलता आपके
कदम चूमे
और खुशी आपके
आसपास हो।
माता लक्ष्मी
की कृपा आप पर
बनी रहे।1

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये.2

हवाओं के साथ अरमान भेजा हैं,
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पहले,
दिवाली का ” राम राम ” भेजा हैं.3

हैप्पी दीपावली पर शायरी और चुटकले हिंदी में Funny Jokes in Hindi or Latest SMS

कोई हँसेगा तो नहीं  नॉन वेज़ जोक्स इन हिंदी

एक बहुत दुबला आदमी डॉक्टर के पास गया।
डॉक्टर ने पूछा- क्या मर्ज है तुम्हारा?

वह बोला- डॉक्टर साहब! आप हंसोगे तो नहीं ?
डॉक्टर ने कहा- नहीं हसूंगा भाई, बता तो क्या हुआ ?
आदमी ने अपनी टांगे दिखाई वह बिलकुल पेंसिल जैसी पतली थी।..डॉक्टर ने हंसी रोकते हुए कहा- अच्छा-अच्छा अब बता क्या हुआ ?
वह बोला- जी, मेरी ये टांगे सूज गई है।

अब तो डॉक्टर लोटपोट हो गया और बोला- अबे, तू भाग यहां से…, साला हंसाने के लिए ही आया था…।

डॉक्टर और मरीज़


Ladka Ladki Diwali Funny Jokes in Hindi

12 Saal K Ladke Ne 20 Saal Ki Ladki Ko Phool Dia

Ladki Ne Kiss Dia
Wo Ghabra K Bhaga

Ladki Ne Pucha:
Kya Hua

Ladka:
Guldasta Le K Aa Raha Hu
Gf- I love you.
Boy- Tell me any diffrant style.
Gf- TERE LASH KO AAG LAGANE KAMOKA MERE BETE KO DEGA KYA.

Ladka Ladki Funny Jokes in Hindi


टीचर और स्टूडेंट Diwali Joks in Hindi

एक बार एक कवि के बेटे का स्कूल में एडमीशन करवाया गया।

टीचर ने पूछा- व्हाट इज नाऊन??

स्टूडेंट ने जवाब दिया- अर्ज करता हूं…
….

कुत्ता भी होता है अपनी गली में…
नाउन इज ए नेम ऑफ एनी पर्सन, प्लेस ऑर थिंग…।

teacher joks


कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं  Shayari For Deepawali in Hindi

कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं !
पहले दिल फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं !!
कहते हैं उस दौर को दोस्तीXhellip;.!
जिसमे लोग जिंदगी से भी प्यारे हो जाते हैं !!

कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं


जुदाई Joodai Shayari For Deepawali in Hindi , Love Jokes

जुदाई
इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है

फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती?

मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर

बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती..

 


मत घुमा ऐ ज़िन्दगी…For Deepawali in Hindi , Love Jokes Status

मुझे इतना भी मत घुमा ऐ ज़िन्दगी,

मैं शहर का शायर हूं, MRF का टायर नहीं!


तेरी तस्वीर प्यार भरी शायरी इन हिंदी

raj2

तेरी आँखों में हमे जाने क्या नज़र आया

तेरी यादों का दिल पर सरुर है छाया

अब हमने चाँद को देखना छोड़ दिया

और तेरी तस्वीर को दिल में छुपा लिया!

 


सुहानी रात हो

खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो

जिस जगह आपके कदम बढ़ें वहां खुशियों की बरसात हो


आंसुओं में वजन

कौन कहता है आंसुओं में वजन नही होता

एक भी छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है…


छोटे छोटे सपने…

छोटे छोटे सपने हैं मेरे, छोटी सी आशा,
पूरी दुनिया पर हुकूमत हो मेरी बस इतनी सी अभिलाषा।


 

हम दिलफेक आशिक़…

हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।


आसमान जितना नीला है,

आसमान जितना नीला है,
सूरजमुखी जितना पिला है,
पानी जितना गीला है,
आपका स्क्रू उतना ही ढीला है।


हिचकियों में फर्क…Love Shayari For Deepawali  in Hindi , Love Jokes Status

ऐ खुदा… हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता…

अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है.


उम्र की राह में…

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं।


फनी शायरी प्रेत बन लटक जायेंगे…

तुम्हारा साया बन कर ताउम्र तुम्हारा साथ निभायेंगे,
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे,
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया हमें तुमसे,
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर,
प्रेत बन कर उलटे लटक जायेंगे।


Funny Shayari –नेता और बीबी

जिनको हम चुनते हैं…
वो ही हमें धुनते हैं..

चाहे बीवी हो या नेता…
दोनो कहाँ सुनते हैं.. !!


चुनाव के नये नारे

‘अबकी बार मोदी सरकार’ सुन सुन के पक चुके हैं..!!

तो सुनिए कुछ नया…!!

सुरक्षित काले मेरे बाल,
पागल हो गया केजरीवाल..

च्यवनप्राश हो सोना चाँदी,
नही जीतेगा राहुल गाँधी..

…उपर छतरी निचे छाया..
भाग अखिलेश मोदी आया।


दिवाली पर लड़की vs डॉक्टर की शायरी

लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॉक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा

लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॉक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है..

.

लड़की – 5 मिनट रुको मैं मेकअप कर लूं 🙂
डॉक्टर बेहोश

 

Popular Topic On Rkalert

करवा चौथ पर शायरी और चुटकले हिंदी में... करवा चौथ पर शायरी और चुटकले हिंदी में SMS, Happy Karva Chauth 2016 Shayari, Love Shayari For Wife ...
दिपावली पर हिंदी में निबंध विशेष स्कुल के छात्रों ... दिपावली पर हिंदी में निबंध विशेष स्कुल के छात्रों के लिए लिखा गया  Diwali in Hindi essay written e...
भाई दूज पर हिंदी में निबंध इतिहास रोचक कथा कहानी औ... Bhai Duj in Hindi भाई दूज Bhai dooj Katha Nibandh Mahatva muhurat history shayari Status In Hindi...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>