Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Deepawali SMS In Hindi For Whatapps Facebook

$
0
0

Deepawali SMS In Hindi

Hindi Diwali SMS collection contains Hindi diwali sms greetings , Happy Diwali SMS in Hindi , Hindi Diwali messages , Diwali wishes sms messages in Hindi , Hindi Diwali greetings sms messages and Hindi diwali sms wishes.

Deepawali SMS In Hindi For Whatapps Facebook

Deepawali SMS In Hindi whatsapp

Whatsapp Deepawali SMS In Hindi

बुराई की हार, खुशियों का त्यौहार
प्यार की बौछार, मिठाईयो की बहार ।
दिवाली के इस शुभ अवसर पर,
आप सभी को मिले खुशियाँ अपार ॥
॥ शुभ दीपावली ॥

Facebook Deepawali SMS In Hindi

अमिताभ :आज मेरे पास अनार बम है,
सुतली बम है,चकरी है,क्या है तुम्हारे पास ?
शशि : भाई मेरे पास मा…..चिस है,भाई
शुभ दीपावली

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

पटाखों का शोर, फुलझड़ियो का प्रकाश
दीपक की रौशनी के बीच, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार ॥

शुभ दीपावली

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास ।।
शुभ दीपावली

diwali shayari

है रोशनी का यह त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्ध की बहार ।
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनो का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर, आप सबको दीवाली का प्यार ।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

मैं आशा करता हूँ कि दीवाली के इस सुंदर मौके पर,
दीवाली के अलौकिक प्रकाश से, आपके दिमाग में कुछ उजाला हो
और और आप इंसानों जैसा व्यवहार करना शुरू कर दे ।
शुभ दीपावली

दीपावली की शुभकामना सन्देश

इससे पहले की दिवाली की शाम हो जाये,
बधाईयों का सिलसिला आम हो जाये ।
और आपका मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
क्यों ना पहले ही दिवाली की राम राम हो जायें ।

शुभ दीपावली शायरी

दीवाली की लाइट,
करे सब को डिलाइट ।
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट और
धूम मचाओ ऑल नाइट ।
॥ शुभ दीपावली ॥

दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा

ज़माने भर की याद में,मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आए तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे ,
नहीं तो,दीवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला लेना ।

Deepawali SMS In Hindi

कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
शुभ दीपावली

Dipawali SMS In Hindi

दीपावली का यह पावन त्यौहार ,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!
सपरिवार दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।

Happy Diwali SMS in Hind

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी के मनोकामना पूरे हो,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को,
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ ।

Happy Divali SMS in Hind

दिवाली एक खुशियों का त्यौहार है ,
अँधेरे से उजाले की ओर बरकरार है ।
हर कोई अँधेरे को उजाला करने के लिए तैयार है ,
लेकिन जो सावधानी रखे , वही समझदार है ।
कोई वक़्त का तो कोई खुशियों का तलबगार है .
नज़रे बिछा कर बैठा है , बस आने का इंतज़ार है ।
आ जाये तो पालो इससे ,
फिर ना कहना अगले साल का इंतज़ार है ।

Divali SMS in Hind

ज्योतिपर्व दीपावली पर सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनायें ।
आगामी वर्ष आपके जीवन में इसी तरह आलोक और आनंद की निरन्तरता बनाए रखे।

Deepawali SMS In Hindi whatapps

रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली

Happy Divali

रौशनी के इस पावन पर्व पर,
रंगोली भर दे आपके जीवन में नए रंग,
पटाखों का शोर जगाये मन में नयी उमंग,
मुबारक हो दीवाली आपको अपनों के संग
wish u a very happy and properious diwali…

Happy Dipawali SMS

हम प्रार्थना करते है कि परम् पिता परमात्मा आपको
गणेश की सिद्धी
लक्ष्मी की वृद्धि,
चाणक्य की बुद्धि,
विक्रमादित्य का न्याय,
पन्ना सी धाय
कामधेनू सी गाय,
भीष्म की प्रतिज्ञा,
हरिश्चन्द्र की सत्यता,
मीरा की भक्ति,
शिव की भक्ति,
कुबेर की सम्पन्नता,
विदेह की विरक्ति,
तानसेन का राग,
दधीचि का त्याग,
भृर्तहरी का बैराग,
एकलव्य की लगन,
सूर के भजन,
कृष्ण की मित्रता,
गंगा की पवित्रता,
मां का ममत्व,
पारे का घनत्व,
कर्ण का दान,
विदुर की नीति,
रघुकुल की नीति प्रदान करे ।

Happy Diwali SMS

दीवाली,गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये “दीवाली”
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है.

Popular Topic On Rkalert

Happy Deepavali Messages in Marathi हैप्पी दिवाली ... Happy Deepavali Messages in Marathi हैप्पी दिवाली की शुभकामनाएं मराठी में एसएमएस happy diwali sms ...
शुभ दीवाली कि हार्दिक शुभकामनाएँ पर फेसबुक Whatsap... शुभ दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ पर शायरी diwali facebook shayari शुभ दीपावली शायरी श्री र...
Happy Diwali SMS in Hindi, हैप्पी दीवाली की बधाई M... Diwali Messages in Hindi  दीपावली एसएमएस हिंदी में हेल्लो दोस्तों ये मेसेज आप के लिए दीपावली पर...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>