Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Raksha Bandhan Hindi shayari and SMS on raksha bandhan 2016

$
0
0

Raksha Bandhan Hindi shayari and SMS on raksha bandhan 2016

Raksha Bandhan Hindi shayari and SMS on raksha bandhan 2016

Raksha Bandhan Hindi shayari and SMS on raksha bandhan 2016 :-

Raksha Bandhan 2016 is the huge celebration of Hindu society. In the event of Raksha Bandhan sister tie rakhi on their sibling’s wrist. In here we let you know all best and Latest Poems for Raksha Bandhan. As we probably are aware in this year Raksha Bandhan falls on the eighteenth August 2016. Raksha Bandhan is the celebration of celebrating and getting a charge out of. In the event of Raksha Bandhan sister tie rakhi on their sibling’s hand, hence get Happy Raksha Bandhan, Raksha Bandhan Quotes, Raksha Bandhan Funny SMS, Raksha Bandhan 2016, Raksha Bandhan SMS for the free of cost. Friends here you can get all the latest collection of Raksha Bandhan Funny Quotes in Hindi English, Raksha Bandhan Messages, Raksha Bandhan Cards, Funny Raksha Bandhan Images and Funny Raksha Bandhan Pics. Enjoy these all Raksha Bandhan Poems for Sister and Raksha Bandhan Kavita for Brother.


latest Raksha Bandhan Rakhi design Images


latest Raksha Bandhan Rakhi funny Images


रक्षाबन्धन राखी पर जोक्स


रक्षाबन्धन राखी प्यार शायरी


रक्षाबन्धन राखी का त्यौहार क्यों बनाया जाता है ?


रक्षाबंधन पर हिंदी शायरी


राखी : रंगीली यादों का झरोखा


रक्षाबंधन पर भाई बहन की कविता


बहन भाई की शायरी


रक्षाबंधन भाई-बहनों का त्योहार


Happy Rakhi Raksha Bandhan Wishes in Hindi


Rakhi Raksha Bandhan Wishes Hindi message


Raksha Bandhan Hindi SMS Wishes, Ek behan chahiye
Raksha Bandhan SMS
कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये।

बड़ी हो तो माँ-बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..॥

बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली..॥

छोटी हो या बड़ी,
छोटी-छोटी बातों पे लड़ने वाली, एक बहन होनी चाहिये..॥

बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर, साँरी भईया कहने
वाली..
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये..॥

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाए


रक्षाबंधन पर निबन्ध  Raksha Bandhan Essay in Hindi

रक्षाबंधन पर निबन्ध Raksha Bandhan Essay in Hindi
रक्षाबंधन का त्यौहार देश के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है. भारत वर्ष में तीज-त्यौहारों का मेला पूरे वर्ष भर लगा रहता है ताकि प्रेम सौहार्द की बेला कायम रहे. उनमें Raksha bandhan अपने हीं सौन्दर्य में रंगा हुआ, एक अनूठा उत्सव है. यह भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार है. इस त्यौहार के कारण भाई-बहन में एक-दूसरे के प्रति अपने कर्तव्य का आभास होता है, एक जिम्मेदारी का भाव आता है. सभी त्यौहार सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाने एवं भावनात्मक दृष्टि से जुड़े रहने का सन्देश देते हैं.
कब मनाया जाता है रक्षा बंधन ?
राखी का यह पवित्र त्यौहार पवित्र सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
पौराणिक कथा :
सभी त्यौहारों के पीछे उसका महत्व अर्थात कहानी छिपी होती है, जो हमें उस त्यौहार का हमारे जीवन में मूल्य तथा महत्व बताती है. साथ ही त्यौहार के इतिहास को हमारे सामने रखती है.

विष्णु भगवान के वामन अवतार के समय की कहानी है. राजा बलि ने अपने बल से पृथ्वी सहित तीनों लोकों को जीत लिया. इस प्रकार तीनों लोकों में उसका आधिपत्य हो गया. इंद्र देव ने इससे भयभीत होकर भगवान विष्णु को कोई उपाय करने कहा. विष्णु जी वामन अवतार लेकर राजा बलि के द्वार पर गये. ब्राहमण को द्वार पर देखकर राजा बलि ने उनसे कुछ भी मांगने का आग्रह किया, तो वामनरूपी भगवान विष्णु ने तीन पग भूमि माँगी. जिसके बदले में राजा बलि ने वामन देव को आशीर्वाद स्वरूप सदा उनके पास रहने का वचन लिया. वामन देव ने अपने रूप (आकर) को बढ़ाकर तीन पग में धरती, आकाश और पाताल को अपने आधीन कर लिया और बदले में राजा बलि को खुद को सौंप दिया. यह देख माता लक्ष्मी चिंतित हो गई. और उन्होंने सावन की इस पूर्णिमा के दिन राजा बलि को रक्षासूत्र बांधा और बदले में अपने पति को लेकर चली गई. इस प्रकार माता लक्ष्मी ने राजा बलि को भाई बनाया और भाई बलि ने बहन लक्ष्मी की इच्छा पूरी की.
इस तरह की कई कहानियाँ हमारे इतिहास में हैं जो राखी के इस त्यौहार का महत्व बताती है.
कैसे मनाते हैं रक्षाबंधन ?
सावन की पूर्णिमा को बहनें जल्दी से स्नान कर पूजा करती हैं, सबसे पहले भगवान को राखी बंधती हैं.
फिर थाल तैयार की जाती है जिसमें कुमकुम, चावल, दीपक, राखी, रुमाल, श्री फल एवं मिष्ठान रखे जाते हैं.
भाई को रुमाल देकर उसके दाहिने हाथ में श्री फल दिया जाता है. श्री फल पर पहले ही कुमकुम एवं चावल लगाया जाता है.
इसके बाद भाई के माथे पर तिलक एवम चावल लगाया जाता है. उसके दाहिने हाथ पर राखी बाँधकर उसकी आरती उतारी जाती है.
इसके बाद मिठाई खिलाकर उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना की जाती है.
इसके बाद भाई बहन के चरणों को छूता है एवम उसे उपहार देकर उसकी रक्षा करने का वचन देता है.
इस प्रकार रक्षाबंधन का त्यौहार प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है. भाई बहन का यह त्यौहार पुरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाता है.


रक्षा बंधन – ऐतिहासिक प्रसंग
History of Raksha Bandhan

राखी का यह पवित्र त्यौहार

रक्षा-बंधन पर नई सामग्री हमारी नई साइट पर यहाँ पढ़ें

राजपूत जब लड़ाई पर जाते थे तब महिलाएं उनको माथे पर कुमकुम तिलक लगाने के साथ साथ हाथ में रेशमी धागा भी बांधती थी। इस विश्वास के साथ कि यह धागा उन्हे विजयश्री के साथ वापस ले आएगा।

राखी के साथ एक और ऐतिहासिक प्रसंग जुड़ा हुआ है। मुगल काल के दौर में जब मुगल बादशाह हुमायूँ चितौड़ पर आक्रमण करने बढ़ा तो राणा सांगा की विधवा कर्मवती ने हुमायूँ को राखी भेजकर रक्षा वचन ले लिया। हुमायूँ ने इसे स्वीकार करके चितौड़ पर आक्रमण का ख़्याल दिल से निकाल दिया और कालांतर में मुसलमान होते हुए भी राखी की लाज निभाने के लिए चितौड़ की रक्षा हेतु बहादुरशाह के विरूद्ध मेवाड़ की ओर से लड़ते हुए कर्मावती और मेवाड़ राज्य की रक्षा की।

सुभद्राकुमारी चौहान ने शायद इसी का उल्लेख अपनी कविता, ‘राखी’ में किया है:
जब-जब राखी भिजवाई
रक्षा करने दौड़ पड़े वे
राखी-बन्द शत्रु-भाई॥

सिकंदर और पुरू
सिकंदर की पत्नी ने अपने पति के हिंदू शत्रु पुरूवास को राखी बांध कर अपना मुंहबोला भाई बनाया और युद्ध के समय सिकंदर को न मारने का वचन लिया। पुरूवास ने युद्ध के दौरान हाथ में बंधी राखी का और अपनी बहन को दिये हुए वचन का सम्मान करते हुए सिकंदर को जीवदान दिया।

ऐतिहासिक युग में भी सिंकदर व पोरस ने युद्ध से पूर्व रक्षा-सूत्र की अदला-बदली की थी। युद्ध के दौरान पोरस ने जब सिकंदर पर घातक प्रहार हेतु अपना हाथ उठाया तो रक्षा-सूत्र को देखकर उसके हाथ रूक गए और वह बंदी बना लिया गया। सिकंदर ने भी पोरस के रक्षा-सूत्र की लाज रखते हुए और एक योद्धा की तरह व्यवहार करते हुए उसका राज्य वापस लौटा दिया।

चंद्रशेखर आजाद का प्रसंग

बात उन दिनों की है जब क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत थे और फिरंगी उनके पीछे लगे थे।

फिरंगियों से बचने के लिए शरण लेने हेतु आजाद एक तूफानी रात को एक घर में जा पहुंचे जहां एक विधवा अपनी बेटी के साथ रहती थी। हट्टे-कट्टे आजाद को डाकू समझ कर पहले तो वृद्धा ने शरण देने से इनकार कर दिया लेकिन जब आजाद ने अपना परिचय दिया तो उसने उन्हें ससम्मान अपने घर में शरण दे दी। बातचीत से आजाद को आभास हुआ कि गरीबी के कारण विधवा की बेटी की शादी में कठिनाई आ रही है। आजाद महिला को कहा, ‘मेरे सिर पर पांच हजार रुपए का इनाम है, आप फिरंगियों को मेरी सूचना देकर मेरी गिरफ़्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम पा सकती हैं जिससे आप अपनी बेटी का विवाह सम्पन्न करवा सकती हैं।

यह सुन विधवा रो पड़ी व कहा- “भैया! तुम देश की आजादी हेतु अपनी जान हथेली पर रखे घूमते हो और न जाने कितनी बहू-बेटियों की इज्जत तुम्हारे भरोसे है। मैं ऐसा हरगिज नहीं कर सकती।” यह कहते हुए उसने एक रक्षा-सूत्र आजाद के हाथों में बाँध कर देश-सेवा का वचन लिया। सुबह जब विधवा की आँखें खुली तो आजाद जा चुके थे और तकिए के नीचे 5000 रूपये पड़े थे। उसके साथ एक पर्ची पर लिखा था- “अपनी प्यारी बहन हेतु एक छोटी सी भेंट- आजाद।”


Rani Karnawati and Emperor Humayun

Raksha Bandhan Hindi shayari and SMS on raksha bandhan 2016
The story of Rani Karnavati and Emperor Humayun is the most significant evidence in the history. During the medieval era, Rajputs were fighting Muslim invasions. Rakhi at that time meant a spiritual binding and protection of sisters was foremost. When Rani Karnawati the widowed queen of the king of Chittor realised that she could in no way defend the invasion of the Sultan of Gujarat, Bahadur Shah, she sent a rakhi to Emperor Humayun. The Emperor touched by the gesture started off with his troops without wasting any time.


Alexander The Great and King Puru

Raksha Bandhan Hindi shayari and SMS on raksha bandhan 2016

The oldest reference to the festival of rakhi goes back to 300 B.C. at the time when Alexander invaded India. It is said that the great conqueror, King Alexander of Macedonia was shaken by the fury of the Indian king Puru in his first attempt. Upset by this, Alexander’s wife, who had heard of the Rakhi festival, approached King Puru. King Puru accepted her as his sister and when the opportunity came during the war, he refrained from Alexander.


Lord Krishna and Draupathi

Raksha Bandhan Hindi shayari and SMS on raksha bandhan 2016

In order to protect the good people, Lord Krishna killed the evil King Shishupal. Krishna was hurt during the war and left with bleeding finger. Seeing this, Draupathi had torn a strip of cloth from her sari and tied around his wrist to stop the bleeding. Lord Krishna, realizing her affections and concern about him, declared himself bounded by her sisterly love. He promised her to repay this debt whenever she need in future. Many years later, when the pandavas lost Draupathi in the game of dice and Kauravas were removing her saari, Krishna helped her divinely elongating the saari so that they could not remove it.


King Bali and Goddess Lakshmi

Raksha Bandhan Hindi shayari and SMS on raksha bandhan 2016

The demon king Mahabali was a great devotee of lord Vishnu. Because of his immense devotion, Vishnu has taken the task of protecting bali’s Kingdom leaving his normal place in Vikundam. Goddess lakshmi – the wife of lord Vishnu – has became sad because of this as she wanted lord Vishnu along with her. So she went to Bali and discussed as a Brahmin woman and taken refuge in his palace. On Shravana purnima, she tied Rakhi on King Bali’s wrist. Goddess Lakshmi revealed who she is and why she is there. The king was touched by Her and Lord Vishnu’s good will and affection towards him and his family, Bali requested Lord Vishnu to accompany her to vaikuntam. Due to this festival is also called Baleva as Bali Raja’s devotion to the Lord vishnu. It is said that since that day it has become a tradition to invite sisters on sravan pournima to tie sacred thread of Rakhi or Raksha bandan.

Popular Topic On Rkalert

Husband Wife Jokes In Hindi Funny Whatsapp Video I... Husband Wife Jokes In Hindi Funny Whatsapp Video Image Status Husband Wife Jokes In Hindi Funny W...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>