Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Shekhawati University Result 2017 B.A B.Sc B.Com Exam Result 2017

$
0
0

PDUSU Shekhauni Sikar Result 2017 , Shekhawati University Result 2017 , Shekhawati University UG Exam Result 2017 , University BA. B.Sc. B.Com Result 2017 shekhawati university result declare date :-

Pandit Deedayal upadhayaya shekhawati university sikar has declare tha shekhauni exam result 2017 comming soon. all student reguler visit the official website shekhauni.ac.in. Student any one can check shekhawati university UG BA. B.Sc. B.Com Exam Result 2017

Sekhawati University B.A. B.Sc. B.Com Exam Result 2017

शेखावाटी श्वविद्यालय परिणाम 2017 : – नमस्ते मित्रो ,हम आपको सूचित करते है की पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर के वर्ष 2017 के परिणाम घोषित करने जा रही हैं | शेखावाटी यूनिवर्सिटी की स्नातक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र छात्रा अब वे अपना परीक्षा परिणाम आसानी से जांच कर सकते हैं | शेखवाटी यूनिवर्सिटी परिणाम रोल नंबर ,नाम , पिता का नाम के अनुसार उपलब्ध होंगें | शेखावाटी यूनिवर्सिटी की स्नातक परीक्षा वर्ष 2017 में छात्रों की एक बड़ी संख्या में करवाई गईं थी | और इस वर्ष भी परीक्षा को सफलतापुर्वक अप्रेल व मई माह में पूरा करवाया गया था | शेखावाटी यूनिवर्सिटी स्नातक के विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम का इन्तजार कर रहे हैं | हम उन्हें सलाह देते हैं, कि उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से जाच करे | शेखावाटी यूनिवर्सिटी की अधिक जानकारी के लिए व परीक्षा परिणाम तिथि ,के लिए इस प्रष्ठ के नीचे लिंक दिया गया हैं |

PDU Shekhawati University Result 2017 Name Roll Number Wise

शेखावाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षा में लाखो परीक्षार्थी शामिल हुए हैं और अब उन्हें परिणाम का बेसब्री से इन्तजार हैं | पीडीयू शेखवाटी यूनिवर्सिटी परीक्षा में निजी ,नियमित ,पूर्व छात्र जैसे बी ए , बी एस सी ,बी कॉम के लिए की अलग अलग परीक्षा पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए की लाखो छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं | और परीक्षा दी हैं | शेखावाटी यूनिवर्सिटी की स्नातक परीक्षा का परिणाम यूनिवर्सिटी सीकर की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने के बाद में छात्र अपना नाम व रोल नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं | शेखावाटी विश्वविद्यालय के बाकी के परिणाम की तारीख बहुत जल्द जारी हो जाएगी |

Shekhawati University Result 2017

शेखावाटी विश्वविद्यालय के परिणाम: शेखवाटी शब्द बहुत लोकप्रिय है और राजस्थान के तीन जिलों, जैसे सीकर, झुनझुनू, और चुरु को समाप्त करते हैं। 2012 में, राजस्थान राज्य सरकार की सीकर में नई विश्वविद्यालय में घोषणा की गई थी | और नाम शेखावाटी विश्वविद्यालय रखा गया था। वर्ष 2012 में राजस्थान विधान सभा द्वारा शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर का बिल, पास करके विश्वविद्यालय को स्थापित किया गया था। और विश्वविद्यालय का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाती विश्वविद्यालय के रूप में बदल दिया गया था। शेखावाटी क्षेत्र के ज्यादातर कॉलेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं और उन्हें राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के अधीन से स्थानांतरित कर दिया गया है। सभी परीक्षाओं के लिए परिणाम और समय सारणी का उल्लेख निम्नलिखित पैराग्राफ में किया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम की तारीख बहुत जल्द अपडेट हो जाएगी।

शेखवाटी यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2017

शेखवाटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के तीन जिलों सीकर झुंझुन चुरू के छात्रों लिए 2012 में राजस्थान सरकार ने नई घोषणा करने के बाद निर्माण किया हैं और 2013 से कार्यरत हैं | शेखावाटी यूनिवर्सिटी मार्च माह में स्नातक परीक्षा का आयोजन करती हैं और जून जुलाई में परिणाम जारी किया जाता हैं | शेखवाटी यूनिवर्सिटी की परीक्षा के सम्पन्न होने के बाद छात्र परिणाम खोजने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को देखते रहते हैं | शेखावाटी यूनिवर्सिटी का परिणाम जेसे ही जारी किये जायेगे हम आपको इस वेबसाइट पर सूचित कर देंगे |जिसके बाद में आप यहीं पर अपना परिणाम देख सकते हैं |

Click Here To Chek Shekhawati University Result 2017


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>