हिंदी में पति-पत्नी के कोमेडी जोक चुटकुले
पति और पत्नी का कोमेडी बातचीत
घर में कलह होंने के बाद पति ने गुस्से में पंखे
से रस्सी का फंदा लटकाया और स्टूल पर
चडकर रस्सी को गले में डालने के लिए तैयार हो गया |
पत्नी – जो ,कुछ करना है जल्दी करो |
पति – तुम मुझे शांति से मरने भी नही दोगी?
पत्नी – मुझे अभी स्टूल की जरुरत है |
हिंदी चुटकुले दो समधी ड्रिंक करने बैठे
दो समधी ड्रिंक करने बैठे
लड़के का पिता – कितना पानी डालूँ
लड़की का पिता – नो वॉटर
लड़के का पिता – क्यों?
लड़की का पिता – हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते!
ये होते हैं संस्कार!!!
प्यार भरी शायरी मुन्ना भाई और सर्कट
मुन्ना भाई और सर्कट
मुन्ना भाई के घर लड़की हुई
सर्कट : भाई अब तो मोहल्ले के सारे लड़के इसको लाइन मारेंगे
मुन्ना : तू फ़िक्र मत कर रे, अपुन इसका नाम दीदी रखेंगे
कोमेडी जोक College लड़के और लडकिया
कुछ बदमाश लड़कों ने College के नोटिस बोर्ड पर लिख दिया
: 50 % लडकियां बेवकूफ होती हैं ..
लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें बहुत बुरा लगा उन्होंने college में
हंगामा खड़ा कर दिया ..!!…
कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया..
और उसकी जगह नया नोटिस लगवाया -..
“50 % लडकियां बेवकूफ नहीं होती हैं “.. तब जाकर लडकियों
का गुस्सा शांत हुआ
कमल और विमल जोक्स
कमल – वह कौन-सी शक्ति थी जिसने तुम्हें अपनी
प्रेमिका से समझौता करने पर विवश किया ?
विमल – जल शक्ति |
कमल – यार ठीक -ठीक बताओ, मजाक मत करो |
विमल – मै सच कह रहा हूं, मै उसके आंसू सहन नही कर सका
Fair & Lovely पर सायरी
जिस तरह मेगी की जाँच हुई थी,
उसी तरह Fair & Lovely की भी जाँच होनी चाहिए
साला 6 हप्ते गिनते-गिनते कॉलेज के ज़माने की साथ
की लड़किया बाल बच्चों वाली हो
गयी पर साला निखार नहीं आया
आंटी और संजू funny जोक्स
आंटी : बेटा पहली बार घर आए हो,
कुछ तो लेना पड़ेगा
संजू : ठीक है अपनी बेटी देदो
आंटी : साले !! निकल घर से , दुबारा
कदम रखा ना तो टाँगे तोड़ दूँगी
नेताजी और जनता funny जोक्स
नेताजी – चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे -हर
आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए | जो चीज
तुम्हें अच्छी लगे ,ले लो | यदि तुम्हें भूख लगे तो
खाने की दूकान लूट लो | यदि ठण्ड लगे तो
दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो….
भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और
चिल्लाए -अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया ?
खूबसूरत लडकी और नौजवान लड़का जोक्स
एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर
खडी थी | एक नौजवान बोला- चांद
तो रात में निकलता हैं , आज दिन
में कैसे निकल आया ? लडकी
बोली – अरे उल्लू तो रात को बोलता था,
आज दिन में कैसे बोल रहा हैं |