माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर 2017 की परीक्षा सफलता पूरक पूर्ण हो चुकी है | दोस्तों राजस्थान बोर्ड की परीक्षा होने के बाद की प्रकिया चालू हो चुकी है इस साल भी 2016 के जेसे ही परीक्षा कराने में बोर्ड को छोटी मोटी दिकत तो आई है वेसे कोइ बड़ी दिकत तो अभीतक सामने नही आई है और हम उमीद करते है अजमेर बोर्ड की व्यवस्था को देखते हुए तथा मेनेजमेट को देखते हुए लगता है कि अभी उतरपुस्तिका की जाँच प्रकिया चल रही है | जल्दी ही सभी कॉपीयां चेक हो जाएगी |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर 10 वी का परिक्षा परिणाम की जानकारी
दोस्तों वेसे तो राजस्थान बोर्ड रिजल्ट्स की जानकारी निजी रूप से किसी को नही देता हैं लेकीन कुछ सूत्रों से पता चला है कि राजस्थान 10 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम इस साल भी पिछले साल के जेसे ही आएगा | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं का परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे परिश्रार्थियों के इंतजार की घड़ी जून के पहले सप्ताह में ही पूरी हो जाने की संभावना है इस साल यह तो तय नही हुवा की परिणाम किसके द्वारा जारी किया जायेगा लेकिन हमारी टीम ने कुछ विधार्थियों से मिली जानकारी और उनके टेलेंट को देखते हुए लगता है इस साल 10 वी का रिजल्ट अच्छा ही आएगा |
RBSE 10th Result 2017
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर परिक्षा परिणाम 2017 के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारीक वेबसाइट पर जाये तथा बोर्ड की लेटेस्ट न्यूज़ पढने के लिए हमारी वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहे | अजमेर बोर्ड का 10 वी का परिक्षा परिणाम आते ही हमारी वेब साईट पर डायरेक्ट लिंक दे दिया जायेगा जंहा से आप आसानी से नाम और रोलनबर के दवारा अपना परिणाम देख सकते है और अपने दोस्तों को भी बता सकते है |