आप से दूर हैं उन्हें दीपावली के इस पावन पर्व पर अपने सभी रिश्तेदारों, शुभचिंतकों और दोस्तों आपसे दूर हैं उन्हें व्हाट्एप और फेसबुक पर संदेश भेजकर उन्हें दिवाली की बधाई भेज सकते हैं ऐसा करने से वे आपके दिल के पास भी रहेंगे और इस रोशनी के पर्व में आपके रिश्ते भी दीपक की तरह जगमगाते रहेंगे इस दीपावली के अवसर पर मेसेज सायरी और फोटो भेज सके
दीपावली पर व्हात्सप्प और फेसबुक sms शायरी चुटकले और फोटो
दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना
दीवाली कि हार्दिक शुभ कामनाएं
इस शुभ अवसर को खुशी
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत
ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे
दीपावली मुबारक हो आपको
जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक
हर दिल में दीप प्रज्वलित कर
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो
दिवाली की हार्दिक शुभ कामनायें
दीपावली की शुभ रात है आई
सबके लिए खुशियाँ हैं लाई
माँ लक्ष्मी आ बिराजे आपके घर
यही दुआ हमारे दिल से है आई
आपकी दीपावली मंगलमय हो
धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आँगन मे भर दे उजाला दीपों का त्योहार
दीपावली की शुभ कामनायें
दीपावली के इस पावन पर्व पर
हम उस परम पूज्य परमात्मा से
प्रार्थना करते हैं कि माता लक्ष्मी
आपके ऊपर अपार कृपा करें और
आपका जीवन इस रोशन पर्व के
समान जगमाता रहे शुभ दीपावली
दिवाली के इस शुभ अवसर पर यह दुआ है
कि आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो
धन की बेतहाशा बरसात हो
संकटों का पूरा नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो
और कामयाबी का सिर पर ताज हो
दिवाली की शुभ कामनायें
अपने मन के मन्दिर मे उजाले भर के देखें
हम सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें
हम चलो अब मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये
हम भुला कर शिकवे इस मन के दीवाली ख़ुशी से मनायें
हम दिवाली की शुभ कामनायें
धन लक्ष्मी से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला ये दीपों का त्योहार
दिवाली की शुभ कामनायें