Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Happy Deepawali (Diwali) Shayari 2017 Wishes SMS Greetings Quotes

$
0
0

आप से दूर हैं उन्हें दीपावली के इस पावन पर्व पर अपने सभी रिश्तेदारों, शुभचिंतकों और दोस्तों आपसे दूर हैं उन्हें व्हाट्एप और फेसबुक पर संदेश भेजकर उन्हें दिवाली की बधाई भेज सकते हैं ऐसा करने से वे आपके दिल के पास भी रहेंगे और इस रोशनी के पर्व में आपके रिश्ते भी दीपक की तरह जगमगाते रहेंगे इस दीपावली के अवसर पर मेसेज सायरी और फोटो भेज सके

Deepawali

दीपावली पर व्हात्सप्प और फेसबुक sms शायरी चुटकले और फोटो

diwali

दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया जला देना
दीवाली कि हार्दिक शुभ कामनाएं

Diwali 2017

इस शुभ अवसर को खुशी
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं
सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत
ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे
दीपावली मुबारक हो आपको

Deepawali

जीवन की खुशियों के खातिर मिलकर चलो
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक
हर दिल में दीप प्रज्वलित कर
दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Deepawali 2017

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो
दिवाली की हार्दिक शुभ कामनायें

दीपावली

दीपावली की शुभ रात है आई
सबके लिए खुशियाँ हैं लाई
माँ लक्ष्मी आ बिराजे आपके घर
यही दुआ हमारे दिल से है आई
आपकी दीपावली मंगलमय हो

दीपावली

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आँगन मे भर दे उजाला दीपों का त्योहार
दीपावली की शुभ कामनायें

दीपावली 2017

दीपावली के इस पावन पर्व पर
हम उस परम पूज्य परमात्मा से
प्रार्थना करते हैं कि माता लक्ष्मी
आपके ऊपर अपार कृपा करें और
आपका जीवन इस रोशन पर्व के
समान जगमाता रहे शुभ दीपावली

दिवाली

दिवाली के इस शुभ अवसर पर यह दुआ है
कि आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो
धन की बेतहाशा बरसात हो
संकटों का पूरा नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो
और कामयाबी का सिर पर ताज हो
दिवाली की शुभ कामनायें

दिवाली

अपने मन के मन्दिर मे उजाले भर के देखें
हम सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें
हम चलो अब मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये
हम भुला कर शिकवे इस मन के दीवाली ख़ुशी से मनायें
हम दिवाली की शुभ कामनायें

धन लक्ष्मी 2017

धन लक्ष्मी से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला ये दीपों का त्योहार
दिवाली की शुभ कामनायें


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>