दीपावली के अवसर पर महत्व पूर्ण पूजनीय फोटो वालपेपर
इस वर्ष दिपावली का त्यौहार 19 अक्तूबर 2017 को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा. दिवाली का त्यौहार कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक करने के लिए मनाया जाता है. लक्ष्मी पूजा दीवाली के त्योहार के दौरान प्रदर्शन महत्वपूर्ण अनुष्ठान में से एक है. लक्ष्मी, समृद्धि और धन की देवी है. इस पंच दिवसीय पर्व को सभी वर्गों के लोग अत्यंत हर्ष व उत्साह के साथ मनाते हैं. कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक चलने वाला दीपावली का त्यौहार सुख समृद्धि की वृद्धि, व्यापार वृद्धि तथा समस्त सुखों की प्राप्ति कराने वाला होता है
दीपावली पूजा मुहूर्त 2017 प्रदोष काल मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त = 07:11 से 08:16 सांय
अवधि = 1 घण्टा 5 मिनट्
प्रदोष काल = 07:43 से 08:16 सांय
वृषभ काल = 07:11 से 09:06 सांय
अमावस्या तिथि प्रारम्भ = 19/अक्टूबर/2017 को 00:13 बजे रात
अमावस्या तिथि समाप्त = 20/अक्टूबर/2017 को 00:41 बजे रात
दीपावली के अवसर पर महत्व पूर्ण पूजनीय फोटो वालपेपर
दीपावली पूजनीय फोटो वालपेपर