Quantcast
Channel: Rkalert.Com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

दीपावली पर मुबारक व बधाई संदेस तथा boyfriend and girlfriend शायरी 2017

$
0
0

दीपावली के इस पावन पर्व पर हमेशा की तरह इस बार भी हमने दिवाली के लिए लेटेस्ट दीपावली पर मुबारक व बधाई संदेस तथा boyfriend and girlfriend शायरी जिनको आप अपने दोस्तों को और परिवार वालो को रिश्तेदार वालो को तथा अपने मित्रो को boyfriend and girlfriend आदि को दिवाली की बधाई देने के लिए शेयर कर सकते हैं दिवाली भारत में मनाया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। दीवाली सभी हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है इस दिवाली पर अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों को मुबारक व बधाई संदेस भेज सकते हैं और उन्हें शुभ दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। और आप सोशल मीडिया के साथ साझा कर सकते हैं।

दीपावली पर मुबारक व बधाई संदेस

दीपावली पर मुबारक व बधाई संदेस झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित
ये दीपावली आपके घर में सुख समृद्धि और आशीर्वाद ले कर आए शुभ दीपावली!

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में। शुभ दीपावली!

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!

दीपावली पर मुबारक संदेस

इस दिवाली में यही कामना है कि सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है दिल से हैप्पी दिवाली!

श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का नाश करें प्रेम की
फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपावली है पर्व दीपों का, खुशियों और आनंद का,
उजाला और उल्लास का दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप जलते जगमगाते रहें, हम आपको, आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी कि, आप चाँद की तरह जगमगाते रहें, दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!

दीपावली पर मुबारक शायरी संदेस

दीपावली आए साथ अपने खुशीयां लाए बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में, फुलझडि़यां उनकी याद लाए।
क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके, उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए। दीपावली की हार्दिक बधाई!

दिवाली में आपके यहां धनराशि की बरसात हो, माँ लक्ष्मी का वास हो, और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें और आप के घर में शांति का वास हो। हैप्पी दीपावली!

योर आइस आर लाइक पटाखा, योर लिप्स आर रोकेट, योर ईयर्स आर चकरी,योर नोज़ फुलझड़ी,
योर स्टाईल अनार, यू हैव बोम्ब पर्सनालिटी आकर मिलो वरना आई एम कमिंग विथ अगरबत्ती।

इस दिवाली जलाना हजारों दिये खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए हैप्पी दिवाली!

दीपावली पर boyfriend and girlfriend शायरी

दीवाली शाम तेरा इंतज़ार रहेगा, मा दिल बेक़रार रहेगा.
देखलू बस तुम को तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा !!

रंगोली के रंग जेसे भर जाये रंग तुम्हारी जिन्दगी में
रौशनी होती है दीवाली पर जितनी उतनी खुशिया हो तुम्हारे जीवन में

दीवाली पे तुम खुशिया खुब मनाना, मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना,
हम इंतज़ार करेगे तुम्हारा, आकर बस एक दीया मेरे साथ जलाना !!

खुशी और खुशिया होंगी, इस दीवाली को हम मनायेगे तेरे प्यार में
तुम बस आ जाना जल्दी, हम दीया जालायेगे तेरे इंतज़ार में !!

दीपावली पर girlfriend शायरी

जैसे दिये और बाती का रिशता होता है, वेसा रिशता बना लेते है
बन जाए एक दूजे के लिए, और दीवाली कुछ ऐसे सज़ा लेते है !!

दीवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी, और खुशियां हो प्यारी प्यारी
एक दीया बस हमारे नाम का जला लेना अगर तुम्हे याद आये हमारी आपको दीवाली की शुभकामनाएं !!

ये दीवाली तुम्हारी कुछ ऐसी हो, कि तुम्हारी सारी मुराद पूरी हो जाये
बस तुम खुश हो जाओ और हम तुम्हे देख कर खुश हो जाये हैप्पी दीवाली !!

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1715

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>